चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया “क्रिसमस”पर्व
* अनुज मोंटी और डॉ अंजली संग विद्यार्थियों ने काटा केक * सभी को दिए सेंटक्लॉज ने उपहार *आयोजित हुए हर्षोल्लास भरे कार्यक्रम
Madhav SandeshDecember 25, 2024
फोटो :- अनुज मोंटी यादव और डॉ अंजली यादव सेंटक्लॉज की मौजूदगी में मोमबत्ती जला केक काटती तथा फार्मेसी और नर्सिंग की छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करतीं।
________
जसवंतनगर(इटावा)। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन (सीएसएसजीआई ग्रुप) द्वारा संचालित चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में “क्रिसमस डे” बुधवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
प्रभु यीशु के चित्र के समक्ष ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव और स्वधा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर अंजली यादव और नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ रीमा शर्मा ने स्टाफ और बच्चो संग मोमबत्ती प्रज्वलित कर प्रार्थना करते केक काटा। साथ ही मौजूद सभी को उपहार भेंट किये।
ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने इस मौके पर कहा कि यह दिन ईसा मसीह यानि प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में बड़े उत्साह के साथ पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को बड़ा दिन भी कहते हैं।
भगवान यीशु ने अधर्मियों और पापियों का नाश किया था। हम सभी भगवान यीशु के बताए मार्ग पर चलेंगे, तो हमारा भला होगा। हम सबको सदैव सच्चाई का साथ देना चाहिए।
स्वधा हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर और ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर डॉ अंजलि यादव ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है।ईसाई धर्म के अनुसार इसी दिन “जीसस क्राइस्ट” ,जिन्हें भगवान का पुत्र माना जाता है, का जन्म हुआ था। उनके नाम क्राइस्ट से ही क्रिसमस शब्द की उत्पत्ति हुई है।
ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु का जन्म क्रिसमस के दिन हुआ था, इसलिए इसे पूरी दुनिया में क्रिसमस-डे के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडे ,फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ प्रदीप यादव, अशांक यादव, प्रधानाचार्य विष्णु दयाल प्रजापति, सुरेन्द्र शर्मा, गौरव भदौरिया,मनीष चौधरी आदि स्टाफ मौजूद रहा।
_______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 25, 2024