डीपीएस इटावा में आयोजित हुआ स्टेट लेबल”विद्यार्थी विज्ञान मंथन कैं
* कैंप में 27 जिलों के 141 छात्रों ने किया प्रतिभाग * पद्मश्री मणिंद्र अग्रवाल, कुलपति पीके जैन, प्रभात कुमार जैसी हस्तियां मौजूद रही *प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी का किया स्वागत
Madhav SandeshDecember 23, 2024
फोटो :- डीपीएस इटावा में आयोजित वीवीएम में अतिथियों का अभिनंदन करती प्रिंसिपल भावना सिंह
__________________________
इटावा, 22 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में भारत के सबसे बड़े डिजिटल विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम “विद्यार्थी विज्ञान मंथन” (वीवीएम) 2024-25 के राज्य स्तरीय एक दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की स्तुति के मध्य मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डीपीएस परिवार ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन और बुके देकर किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
इस गरिमापूर्ण आयोजन में उत्तर प्रदेश के 27 जिलों से 8000 से अधिक प्रतिभागियों में से चुने गए उन 141 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने अक्टूबर, 2024 में आयोजित प्रथम-स्तरीय परीक्षा में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय शिविर के लिए शीर्ष स्थान प्राप्त किया थ डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत के साथ आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन स्टेट लेवल कैंप के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारे भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं, आप सभी बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है ।साथ ही मुझे भरोसा है कि आप सब की विज्ञान की इसी सक्रिय प्रतिभागिता के साथ ही हमारा भारत एक दिन विश्वगुरू अवश्य बनेगा।
गेस्ट ऑफ ऑनर कुलपति यू0पीयूएमएस प्रो पी के जैन ने कहा कि,विज्ञान मंथन से जुड़े आप सभी विद्यार्थी ही देश के असली साइंस फाइटर्स है। कभी भी कम अंक आने पर निराश मत होना, लगातार प्रयास कीजिए क्यों कि जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है। आपको एक दिन सफलता अवश्य ही हासिल होगी।
विज्ञान भारती,इटावा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रभात कुमार सिंह पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई इटावा ने अपने संदेश में कहा कि, वीवीएम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना साथ ही भारत के वैज्ञानिक भविष्य को मजबूत करने के लिए युवाओ में वैज्ञानिक अभिरुचि को विकसित करना हैं।
विभाग सचिव कुलदीप अवस्थी ने बताया कि,इस शिविर में एप्लिकेशन ओरिएंटेड स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एओएसएटी), प्रायोगिक कौशल परीक्षण (ईएसटी)और विश्लेषणात्मक वैज्ञानिक फिल्म (एएसएफ) सहित विभिन्न राउंड के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक दक्षता का परीक्षण किया जायेगा।
शिविर से 12 छात्रों का चयन 2025 में होने वाले राष्ट्रीय शिविर में उत्तर प्रदेश रीजन – 2 का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाएगा।
चयनित छात्रों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया जायेगा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह एवं वीवीएम के इटावा संयोजक मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा है, जो कि राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, विज्ञान भारती और एनसीईआरटी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और देश भर से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने और उनका पोषण करने के लिए आयोजित की जाती है ।इसके राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन हमारे विद्यालय में होना गौरवशाली उपलब्धि है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विवेक यादव,चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव ने विज्ञान भारती के संयोजक सहित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस शिविर के उद्घाटन सत्र में पधारे सम्मानित अतिथियों में आईआईटी कानपुर के निदेशक पद्मश्री डॉ मणींद्र अग्रवाल अध्यक्ष विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त प्रांत कानपुर, यूपी यूएमएससैफई के कुलपति प्रो (डॉ ) पी के जैन सहित प्रो0 सुनील कुमार मिश्रा सचिव,विभा ब्रह्मावर्त प्रान्त,आशुतोष सिंह आर ओ सचिव यूपी ईस्ट,कौस्तुभ ओमर,नेशनल कोर्डिनेटर (ओ एंड आर) वीवीएम,शिव प्रसाद शुक्ला बांदा,कोर्डिनेटर कमलकांत, सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर,डॉ आनंद मोहन,स्टेट कोर्डिनेटर, वीवीएम ब्रह्मावर्त प्रान्त,मनोज चतुर्वेदी,डॉ आशुतोष तिवारी,प्रशांत खरे, प्रदीप नारायण मिश्रा,अत्री दीक्षित कन्वीनर विभा इटावा ,कुलदीप अवस्थी सेक्रेटरी इटावा विभाग, महासचिव ओशन, पर्यावरणविद
डॉ आशीष त्रिपाठी,विज्ञान शिक्षक डॉ पीयूष दीक्षित,प्रदीप यादव,ब्रजेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
द्वितीय सत्र की समापन बेला में द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 अजीत कुमार शाशने डायरेक्टर, सीएसआईआर, एनबीआरआई लखनऊ, डॉ रजनीश कुमार चतुर्वेदी सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्टसीएसआईआर,आई आई टी आर, लखनऊ उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता बच्चों को और सभी वोलिटियर्स और डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर को सम्मानित किया । अतिथियों द्वारा कंपोजिट विद्यालय सिलायता,ब्लॉक बढ़पुरा की शिक्षिका प्रियंका तिवारी के निर्देशन में पहुंचने वाली मेधावी छात्रा
अनुरागिनी को मंच से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विजेता बच्चे किए गए पुरस्कृत
_________
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में जूनियर सीनियर वर्ग में विभिन्न छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जूनियर वर्ग से कक्षा 6 से प्रांजल गुप्ता प्रथम, एलोरा मुखर्जी द्वितीय, समयक वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7 से मिशिता तिवारी प्रथम,अर्जुन मिश्रा द्वितीय,अथर्व पोरवाल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 से हर्ष दीप सिंह प्रथम, वेदांश द्वितीय, श्रष्टि त्रिवेदी तृतीय रहीं ।
सीनियर वर्ग से कक्षा 9 से जेहरा मजार प्रथम,हर्षित तिवारी द्वितीय,हर्ष सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 10 से प्रखर गुप्ता प्रथम,आर्यन राज द्वितीय,श्रेयन वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 11 से प्रथम स्थान पर ओजस्वित पसरीचा,द्वितीय स्थान पर शिवांश पाठक और सूर्य प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। भव्य राज्य स्तरीय शिविर को सफल बनाने में सभी जिला कोर्डिनेटर सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और समस्त विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी कोर्डिनेटर को प्रमाण पत्र देकर मंच से सम्मानित किया गया। शिक्षिका रुचि और श्रष्टि ने किया ने मंचिंग उत्कृष्ट संचालन किया।
________
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 23, 2024