“उड़ान-छूना है आसमां”.. थीम के साथ प्रियाशी स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव
*मनु पुत्र दास महाराज द्वारा शुभारंभ *बच्चों ने पेश किए मनोरंजक कार्यक्रम
Madhav SandeshDecember 16, 2024
फोटो :- प्रियांशी संस्कार वैली
स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए
_________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के प्रियाशी संस्कार वेली स्कूल,में आयोजित 14वां वार्षिक समारोह “उड़ान: छूना है आसमान” थीम के साथ एक यादगा वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म प्रचारक मनु पुत्र दास जी महाराज पधारे थे, जिन्होंने द्वीप प्राज्वालं कर शुभारंभ किया। उनके द्वारा राधा संकीर्तन किया गया। उनका स्वागत बच्चों ने तिलक करके एवं पुष्प वर्षा के साथ किया। विपिन दुबे द्वारा माला पहनाई गयी। साथ ही चेयरपर्सन रीना दुबे और प्रिंसिपल डॉ स्नेहलता उमराव नें पुष्प गुच्छ भेंट किये ।
मुख्य अतिथि महाराज जी ने अपने श्री वचनो से आये हुए आगंतुकों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर बच्चों नें भारतीय परंपरा, संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले कई रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छोटे- छोटे बच्चों नें अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी । आयोजन दौरान सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और आमंत्रित जन उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ स्नेहलता उमराव ने अपने संबोधन में कहा कि हम बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के साथ साथ उनमें संस्कार, देश भक्ति और एक अच्छा नागरिक कैसे बना जाए ताकि वो जीवन के हर संघर्षो से जुझकर एक सफलतम और अच्छा इंसान बन पाएँ, इस पर भी ध्यान देते हैं। यह आयोजन हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
“प्रियाशी संस्कार वेली ,जसवंत नगर में स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान है, जो अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। स्कूल भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने और अपने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आयोजन की शुरुआत राधा संकीर्तन के अलावा गणेश वंदना, और स्वागत नृत्य से की गयी भारतीय लोक नृत्य गरबा , भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित रावण वध, माँ दुर्गा के नौ रूपों, अघोरी नृत्य और देशभक्ति नृत्यों से सजी यह शाम, जिसमे छोटे छोटे बच्चों द्वारा मोह लेने वाले बार्बी डॉल, बॉलीवुड गानों में थिरकते बच्चे, जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां भी थी।नृत्य के माध्यम से छोटे बच्चों नें अपने माता पिता को बताया कि कैसे उनको घर से स्कूल नहीं जाना होता, मगर स्कूल में अनुकूल माहौल मिलते ही उन्हें वहाँ जाना पसंद आने लगता है।
कार्यक्रम में एक तरफ हँसी की हेरा फेरी भी थी , बच्चों नें जोकर के रूप में आकर अनोखे अंदाज़ में सर्कस के खेल भी दिखाये, तो दूसरी तरफ हॉरर शो नें दर्शकों को ऐसा डराया कि दर्शकों नें अपनी अपनी कुर्सियां कस के पकड़ रखीं थी।
योग, और मार्शल आर्ट जैसी विधायें कैसे आज के दौर में हमारे बच्चों में आत्मविश्वास जगा सकती है इसका उदाहरण भी दिखाया गया।
आयोजन की सफलता के लिए प्रियाशी संस्कार वेली के प्रबंधक अरुण दुबे नें कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की जानी चाहिए।उन्होंने बच्चों के माता पिता की भी सराहना की और आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की चेयरपर्सन रीना दुबे ने कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा निर्धारित की, कोरियोग्राफर मिस साक्षी का निर्देशन था। सूरज शर्मा ने कार्यक्रम में अपनी आधुनिक डिजिटल और टेक्निकल ज्ञान से उड़ान- छूना है आसमां को पूर्ण सफल बनाया, और एक नई ऊँचाई दी।
मुख्य अतिथि गुरुदेव पंडित मनु पुत्र दास महाराज और उनके शिष्यों एवं अन्य अतिथियों को प्रबंधक महोदय द्वारा विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेट किये गए।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 16, 2024