लखना में विधुत शिविर में 16 ओटीएस रजिस्ट्रेशन हुए बकायेदारों से छूट लेने की एसडीओ संतकुमार व जेई नरदेव सिंह गौतम ने की अपील।

बकेवर-
लखना स्थित राम श्याम गेस्ट हाउस में विधुत बकायेदारों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 16 बकायेदारों ने समाधान योजना के तहत ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराये। इस मौके पर 1 लाख 15 हजार रुपए की बसूली की गयी।
उपखंड अधिकारी संत कुमार के नेतृत्व में जेई नरदेव सिंह गौतम व लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, रामबीर,पप्पू पाल,महेन्द्र, इन्द्रेश गुप्ता व मीटर रीडर विपिन शुक्ला,रविन्द्र तिवारी,अभय शुक्ला व कैशियर अर्चना तिवारी, गौरव के द्वारा राम श्याम गेस्ट हाउस में आयोजित शिविर में 16 बकायेदारों ने ओटीएस के रजिस्ट्रेशन कराये। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत लोगों से लाभ लेने की अपील की । इस मौके पर 1 लाख 15 हजार रुपए की बसूली बकायेदारों से की गयी।

Related Articles

Back to top button