फोटो:- एफडीए के नए सदस्य कुलपति का अभिनंदन करते हुए तथा नए और पुराने एफडीए सदस्य एक साथ
सैफई/जसवंतनगर (इटावा) 14 दिसंबर। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के “फैकेल्टी एण्ड डाक्टर्स एसोसिएशन” (एफडीए) के नवनिर्वाचित सदस्यों को शनिवार पूर्व सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में कार्यभार सौंपा।
आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ भी दिलायी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 पी0के0 जैन के अलावा प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव प्रो0 डा0 चन्द्रवीर सिंह, डीन प्रो डा. आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 डा0 एस0पी0 सिंह मौजूद थे। नवनिर्वाचित सदस्यगणों , जिनमें प्रेसिडेंट प्रो0 डा0 नरेश पाल सिंह, सेक्रेटरी डा0 अब्दुल रहमान, ट्रेजरर डा0 अजय गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा0 राजमंगल, प्रो0 डा0 कैलाश मित्तल, एडिटर प्रो0 डा0रीना शर्मा मौजूद थे।
पूर्व प्रेसिडेंट प्रो0 डा0 आईके शर्मा, पूर्व सेक्रेटरी प्रो0 डा0 सुनील कुमार, पूर्व ट्रेजरर डा0 अजय गुप्ता पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रो0 डा0 सुशील कुमार शुक्ला, डा0 अजय सविता, पूर्व एडिटर डा0 विनय गुप्ता के अलावा चुनाव के दौरान तैनात पीठासीन अधिकारी प्रो0 डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, प्रो0 डा0 विपिन गुप्ता, डा0 श्वेता चैधरी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 पी0के0 जैन ने सभी नवनिर्वाचित फैकेल्टी एण्ड डाक्टर्स एसोसिएशन (एफडीए) के सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि उम्मीद है कि वर्तमान एफडीए सदस्य पूर्व सदस्यों की भाॅति ही चिकित्सकीय हितों के साथ मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में समय-समय पर एफडीए सदस्यों ने साथी सदस्यों की जरूरी माॅगों को उठाया है।
प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का एफडीए बेहद उर्जावान तथा संघर्षशील रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एफडीए के विस्तार की आवश्यकता है।
चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 डा0 एस0पी0 सिंह ने नवनिर्वाचित एफडीए सदस्यों से कहा कि वह पूर्व की भाॅति ही देश एवं प्रदेश के चिकित्सकों के हितों के लिए भी कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि सही समय पर एफडीए सदस्यों द्वारा अपनी बात रखने पर प्रशासन उसे हमेशा गंभीरता से लेता रहा है।
_____
फोटो:- एफडीए के नए सदस्य कुलपति का अभिनंदन करते हुए तथा नए और पुराने एफडीए सदस्य एक साथ