भोगनीपुर नहर झाल पुल से करौंधी रजवाह में रात को ज्यादा पानी खुलने से दो खंदी हुई। 70 वीघा फसलें जलमग्न।

बकेवर।

भोगनीपुर नहर में पानी आते ही करौंधी रजवाह में ज्यादा पानी झाल पुल से खोले जाने के चलते बढे पानी से करौंधी गांव के पास दो स्थानों पर पटरी फट जाने के कारण किसानों की 70 बीघा गेहूँ की फसल डूब गई। किसानों के खेतों में इतना भरा हुआ जो अगले दो-चार दिन तक सूखने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। किसानों का कहना है भोगनीपुर नहर विभाग की लापरवाही से ये पानी रजवाह का बढ गया जिसके चलते दो खंदी हुई है रजवाह की सफाई के समय ध्यान न देने के कारण पटरी फटी है। जिसमें करौंधी गांव के कई किसानों की फसल डूब गई। किसी की 10 दिन से किसी की 15 दिन किसी की 8 दिन किसी की चार दिन की फसल गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। पानी खेतों में घुटनो तक फसल करीब के ऊपर 20 इंच तक पानी भरा हुआ।

किसानों ने सुबह जब भोगनीपुर नहर विभाग को इसकी जानकारी दी तो रजवाह में पानी का प्रवाह बंद कराया। पानी का प्रभाव बंद होने के बाद खेतों का पानी राजवाह के माध्यम से वापस निकालने का प्रयास किया जा रहा है जो काफी धीमी गति से बीहड़ की ओर मठी डांडा की तरफ निकल रहा है किसानों का आरोप है कि भोगनीपुर नहर विभाग की लापरवाही के चलते पानी रात के समय तेजी से बढ गयी तो एक करौंधी गाँव के सामने व एक उससे पहले विष्णु यादव की चक्की खंदी हुई है। जिसे शनिवार को दिन में बन्द करा दिया गया है। इन खंदी से करीब 70 वीघा गैंहू,बेझर,सरसों व आलू की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसमें एक दर्जन किसानों का नुकसान हुआ है।

किसान विष्णु यादव,सुरेन्द्र यादव,दीपू पाल,कल्लू यादव,मध्यम यादव,सोनू यादव,आशीष यादव,राजेन्द्र यादव,हरीराम दोहरे,राजेश दोहरे, हुब्बलाल ने नहर विभाग की लापरवाही से रजवाह की साफ सफाई ले समय जो रेत निकालकर सड़क पर रखा गया है। उसके कारण ही खंदी हो गयी जिससे किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी हैं।

फोटो- करौंधी में रजवाह में पानी का वहाव तेज होने से हुई खंदी से जल मग्न हुए खेत

Related Articles

Back to top button