यूपीयूएमएस में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन  के लिए एनटीईपी कोर कमेटी  बैठक 

 फोटो :- छह उन्मूलन कार्यक्रम बैठक का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते कुलपति प्रो पी के जैन
_________
सैफई/जसवंतनगर (इटावा) 12 दिसंबर। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एनटीईपी के कोर कमेटी की बैठक हुई।
   बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पी0के0 जैन ने की। बैठक में संकायाध्यक्ष चिकित्सा व एनटीईपी के वाइस चेयरमैन रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाागाध्य़क्ष प्रो0 डा0 आदेश कुमार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तार से बताया। बैठक में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव प्रो डा0चंद्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 डा0 एसपी सिंह, माइक्रोबायलाॅजी विभाग के डा0 अमित सिंह, शिशु एवं बाल रोग विभाग के डा0 दिनेश कुमार, यूपीएसटीएफ एनटीईपी अध्यक्ष प्रो0 डा0 गजेन्द्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 शिवचरण हैब्रम तथा आयोजन टीम के सदस्य डा0 आशीष कुमार, डा0 आदित्य कुमार, डा0 प्रशांत यादव, डॉ नम्रता के अलावा एनटीईपी कोर कमेटी के अन्य सदस्य तथा सभी विभागों के फैकेल्टी मेम्बर, रेजिडेंट, एनटीईपी सलाहकार मौजूद रहे।
बैठक में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 पी0के0 जैन ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एनटीईपी का मुख्य उद्देश्य टीबी को देश से पूरी तरह खत्म करना है। इसके व्यापक क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।
संकायाध्यक्ष चिकित्सा व एनटीईपी के वाइस चेयरमैन रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाागाध्य़क्ष प्रो0 डा0 आदेश कुमार ने बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत अभियान में तेजी लायी जा रही है। इसके लिए सभी जरूरी चीजे की जा रही हैं। उम्मीद है जल्दी देश पूरी तरह टीबी मुक्त हो जायेगा। विश्वविद्यालय का रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग इसके लिए नियमित रूप से आस-पास के गाॅवों तथा जनपदों में समाजसेवी संस्थानों तथा ग्रामपंचायतों की मदद से भी इस पर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तथा यूपी एसटीएफ एनटीईपी के अध्यक्ष प्रो0 डा0 गजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बेहतर प्रबन्धन एवं निदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि टीबी को अतिशीघ्र देश से पूरी तरह खत्म किया जाये।
कार्यक्रम में शिशु एवं बाल रोग विभाग के डा0 दिनेश कुमार ने ‘बाल रोग चिकित्सा व क्षय रोग‘ पर विस्तार से बताया वहीं माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग के प्रो0 डा0 अमित सिंह ने क्षय रोग के निदान में चिकित्सकीय जाॅचें जिसमें ‘प्रयोगशाला निदान‘ पर विस्तार से प्रकाश डाला।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button