विद्युत अफसरों ने “एक मुश्त समाधान योजना” के लिए निकाली जन जागरण रैली

  *ढोल तांशे बजाकर की मुनादी   *15 दिसंबर से शुरू हो रही है, समाधान योजना

फोटो :- जसवंत नगर की सड़कों पर विद्युत अधिकारी जन जागरण रैली मुनादी निकालते हुए

_________

जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना के लिए जोरदार ढंग से प्रचारअभियान चलाया जा रहा है ।

                  विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियो और लाईनमैनों  द्वारा शुक्रवार को नगर में एक जन जागरण रैली निकाली गई, जिसमें उनके द्वारा  मुनादी की गई और लोगों से अपील की गई कि वह सरकार द्वारा उनके बकाया बिलों के लिए लाई गई एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं।
यह जन जागरण रैली  कैस्थ स्थित विद्युत कार्यालय से ढोल, ताशे और ध्वनि प्रस्तावक प्रचार यंत्र के माध्यमों का प्रयोग करते हुए निकली गई।
रैली का नेतृत्व स्वयं विद्युत उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार कर  रहे थे। उनके साथ चल रहे कर्मचारीगण हाथों में एक मुश्त समाधान योजना को लेकर बैनर हाथों में लिए थे।

      मुनादी के जरिए लोगों को 15 दिसंबर से शुरू हो रही तीन चरणों की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू हो रही समाधान योजना के बारे  में विस्तार से बताया  जा रहा था।

   मुनादी में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रथम चरण की ज्यादा छूट वाली समाधान योजना का लाभ उठाने का विद्युत उपभोक्ताओं से विशेष रूप से अनुरोध किया जा रहा था ।
विद्युत अधिकारी इस मुनादी जनजागरण  अभियान के तहत द्वार द्वार भी पहुंचे और समाधान योजना के बारे में  लोगों को सीधे से अवगत कराया और उनसे अपनी बकाया जमा करने के लिए  प्रेरित किया।
यह जन जागरण रैली सदर बाजार, स्टेशन रोड, जैन रोड, कटरा पुख्ता रोड, टीचर्स कॉलोनी, लुधपुरा, मोहन की मढैया आदि इलाकों में घूमी।
शासन न यह समाधान योजना तीन चरणों में उपभोक्ताओं के लिए  उपलब्ध करवाई है और प्रत्येक उपभोक्ता को समाधान योजना में  छूट  मिलेगी।इस जनजागरण मुनादी अभियान में उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार के अलावा अवर अभियंता जसवंतनगर कौशल कुमार पांडे, राकेश कुमार टी जी 2, सतीश चंद्र गौतम, सर्वेश कुमार, जितेंद्र कुमार, लाइनमैन प्रमोद कुमार, लाल कुमार, बॉबी यादव के अलावा विवेक कुमार द्विवेदी सहित 25 से ज्यादा लाइनमैन और संविदा कर्मी साथ चल रहे थे।

उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस तरह का जन जागरण अभियान सभी 33 कवि उप केंद्रों के  अवर अभियंताओं द्वारा पूरे क्षेत्र में चलाया जा रहा है, ताकि 15 दिसंबर से शुरू हो रहे एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ उठाकर  विद्युत उपभोक्ता अपनी बकाया  धनराशि छूट के साथ जमा करवा सके।
______

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button