लखना बकेवर मार्ग पर टहलने गये पूर्व प्रधान को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर तीन जगह से पैर टूटा, अस्पताल में हुए भर्ती।
बकेवर-
कस्बा लखना – बकेवर मार्ग पर सुबह टहलने जाते समय पूर्व प्रधान नगला कले को एक मोटरसाइकिल सबार ने राज पैट्रोल पम्प के सामने टक्कर मारी जिससे प्रधान का पैर तीन जगह से टूटा जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
बीते दिबस सुबह के समय टहलने के लिए मुहाल आदर्श नगर निवासी पूर्व प्रधान नगला कले अरविन्द यादव पुत्र मदन सिंह टहलने के लिए अन्य साथियों के साथ निकले तभी चकरनगर की ओर से आ रही अनियंत्रित मोटर साइकिल सबार पिता पुत्र ने बकेवर रोड स्थित राज पैट्रोल पम्प के सामने टक्कर मार दी। जिससे कि वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें साथियों की मदद से आनन फानन में लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सीय उपचार न होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उनका तीन जगह से वायां पैर टूट गया। जहां उनका उपचार जारी है।