लखना विजली विभाग ने बकायेदारों को सरकार की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए ढोल नगाडों के साथ जागरुक किया। अवर अभियन्ता व लाइनमैनों व मीटर रीडरों ने निकाला जागरुकता जुलूस।

बकेवर-
लखना कस्बा में विधुत विभाग के अवर अभियन्ता के नेतृत्व में ढोल नगाडों के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं को सरकार की एक मुश्त समाधान योजना के लाभ के लिए जागरुक किया।
विजली विभाग के उपखंड अधिकारी संतकुमार के निर्देशन में अवर अभियन्ता नरदेव सिंह गौतम व उनकी लाइनमैन टीम द्वारा बैंडबाजा व लाउडस्पीकर द्वारा कस्बा में सभी मुहल्लों में बकायेदारों से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम चरण 15 से 31 दिसम्बर तक ,दूसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए पंजीकरण के समय 30 दिसम्बर 2024 तक के मूल बकाया बिल का मूल ब्याज का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। प्रथम चरण में अपने विलंबित बिलों का एक मुश्त समाधान योजना के तहत भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में छूट मिलेगी।

इस जागरूक अभियान में लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय,रामबीर सिंह,पप्पू पाल,महेन्द्र यादव,इन्देश गुप्ता व मीटर रीडर विपिन शुक्ला, रविन्द्र तिवारी व अभय शुक्ला साथ रहे।

Related Articles

Back to top button