जनता कॉलेज बकेवर में दो दिवसीय यूजीसी नैक मूल्यांकन टीम का हुआ आगमन | — प्रथम दिवस पर टीम ने किया विभिन्न विभागों का मूल्यांकन निरीक्षण |

 

बकेवर 

जनता कॉलेज में शैक्षणिक गुणवत्ता के मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानन परिषद नैक पीयर टीम का प्रथम दिवस आगमन हुआ, सर्वप्रथम नैक पीयर टीम का स्वागत कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव अरविंद कुमार मिश्र, प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी, आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रो. ए के पांडेय, नैक कोऑर्डिनेटर प्रो ललित गुप्ता, प्रो आशा शुक्ला, प्रो रविंद्र कुमार शुक्ल, डॉ जितेंद्र पांडेय आदि द्वारा नैक पीयर टीम के अतिथि अध्यक्ष डॉ हंसराज शर्मा, कोऑर्डिनेटर सदस्य डॉ एम. सुमथि मोहन व सदस्य डॉ श्रीराम भुस्कुटे को पुष्पगुच्छ देकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नैक पीयर टीम के आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
प्रथम सत्र में कॉलेज की प्रगति आख्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत की गयी | प्रो. ललित गुप्ता के द्वारा आई.क्यू.ए.सी. प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत आगंतुक सदस्यों ने सातों क्राइटेरिया के प्रभारियों के साथ बैठक की।
द्वितीय सत्र में नैक पीयर टीम ने उद्यानिकी विभाग, कंप्यूटर विभाग, गणित विभाग, माइक्रोबायोलॉजी , बायोटेक्नोलॉजी विभाग, वनस्पति विभाग, भौतिक विभाग, पादप रोग विज्ञान विभाग, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, रसायन विभाग, वाणिज्य विभाग, प्राणी विज्ञान ,मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विज्ञान का भ्रमण कर वहां पर कार्यरत प्राध्यापकों से विभाग की प्रगति आख्या, नवाचार, शोध पत्र प्रगति, छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तायुक्त पढ़ाई की विधियां, प्रायोगिक कक्षाओं की व्यवस्था एवं छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार सृजन की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की । मध्यान्ह भोजन के समय प्रबंध समिति, विश्वविद्यालय एवं राजकीय विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
तृतीय सत्र में कृषि फार्म, शोध विकास एवं नवाचार प्रकोष्ठ, जैव विविधता तालाब, अभियांत्रिकी वर्कशॉप, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, कॉलेज की बागवानी, ग्राउंड वाटर रिचार्ज तालाब, म्यूजियम आदि का भ्रमण करके निरीक्षण किया।
नैक पीयर टीम के सदस्यों ने जनता कॉलेज बकेवर के पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों के साथ संवाद किया, प्राध्यापको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, लेखाकार अनुशासन अधिकारी आदि के साथ बैठक कर कॉलेज से संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रथम दिवस के मूल्यांकन का समापन कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया , कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर सहयोगियों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा |

Related Articles

Back to top button