बकेवर-लखना में 40 मीटर से अधिक दूरी बाले नये कनेक्शनधारकों को नहीं मिल रहे कनेक्शन। नयी लाइन का प्रोपजल बनने के बाद लाइन डलने पर मिलेंगी कनेक्शन।

ज्यादा दूरी बाले उपभोक्ता कनेक्शन के लिए परेशान।

बकेवर-
विधुत विभाग में अब लम्बी दूरी गृहस्वामियों को विधुत कनेक्शन लेने के लिए लाइन डालने का प्रपोजल जेई से डलबाने के बाद ही कनेक्शन मिल सकेगा। अभी हाल में तीन अवर अभियन्ताओं को विधुत एमडी द्वारा निलंबित किया जा चुका है। इससे अब जेई सम्भलकर दूरी नापकर कनेक्शन देने का काम कर रहे हैं।
विधुत विभाग के एम डी आशीष गोयल द्वारा अभी हाल में ही इटावा जनपद के तीन अवर अभियन्ताओं को लम्बी दूरी के कनेक्शन देने के आरोप में निलंबित करने की कार्यवाही के बाद अब विधुत कनेक्शन को देने के लिए अवर अभियन्ता घर से पोल तक दूरी नापकर महज 40 मीटर का कनेक्शन दे रहे हैं। यही विधुत विभाग का प्राव़धान है। इससे ज्यादा दूरी पर कनेक्शन देने पर कार्यवाही तय मानी जा रही है। अगर गृहस्वामी का घर 40 मीटर की दूरी पर है। तो आसानी से कनेक्शन दिया जा सकता है। और अगर इससे अधिक दूरी है तो जेई कनेक्शन नहीं दे सकते हैं। अगर उपभोक्ताओं को विना जांच किये कनेक्शन दे दिया तो शिकायत होने पर कार्यवाही भी तय है।
बकेवर लखना में जेई वीरेन्द्र सिंह व नरदेव सिंह उपभोक्ताओं को बिना जांच किये कोई कनेक्शन देते नजर नहीं आ रहे हैं। 45 मीटर दूरी के लिए लाइन का प्रपोजल शासन को भॆज दिया तो लाइन डलने के बाद ही कनेक्शन दिया जा सकेगा। अब विधुत विभाग के जेई सम्भल कर काम करते देखे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button