फोटो :- विजेता चैलेंजर टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ
________
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के कोठी कैस्थ स्थित ब्राइटनेड एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित बी ई ए प्रीमियम लिंक क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल की चैलेंजर टीम ने विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में कॉलेज की 6 टीमों ने प्रतिभा किया था, जिनमें सुपर जॉइंट्स, चैलेंजर्स, नाइट कैपिटल, पैंथर किंग, बारियर और सुपर लाइन टीमें शामिल थी।
इस बी ई ए टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल सुपर जॉइंट और नाइट कैपिटल के बीच में आयोजित हुआ, जिसमें सुपर जॉइंट ने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में चैलेंजर्स और पैंथर किंग के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चैलेंजर की टीम विजई हुई और फाइनल में पहुंची।
रविवार को आयोजित फाइनल मैच में चैलेंजर और सुपर जॉइंट के बीच जब मुकाबला शुरू हुआ तो चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल मिलाकर 164 रनों का विपक्षी टीम को लक्ष्य दिया। बाद में सुपर जॉइंट की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 73 रन पर ढेर हो गई और चैलेंजर ने91 रनों से मैच जीत कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना अधिकार हासिल किया।
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच नीरज कुमार को घोषित किया गया और साथ में उन्हें ही मैन ऑफ द सीरीज का विजेता घोषित किया गया।
स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने बताया है कि सुपर जॉइंट टीम में ऐश्वर्य कुमार कप्तान थे, जबकि रजत, शौर्य, प्रिंस, आरुष, आदित्य, अभय पांडे, कार्तिक, आकाश दीक्षित, आयुष पांडे आदि शामिल थे, जबकि विजेता चैलेंजर टीम में कप्तान के रूप में अनमोल ने कप्तानी की, जबकि टीम के अन्य सदस्यों में नीरज, चिराग, प्रिंस, देव कुमार, गगनदीप, कुश, पियूष, तेजस, देव और कार्तिक अन्य सदस्य थे।
विजेता चैलेंजर टीम को स्कूल प्रबंधन ने ट्रॉफी प्रदान की, तो टीम के सदस्यों का हौसला देखने काबिल था। टीम के सदस्यों को स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंध तंत्र ने बधाई दी और इसी तरह से सफलताएं हासिल करने का आशीर्वाद दिया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता