जनता कालेज बकेवर के उत्थान को लेकर प्राचार्य ने प्रेस वार्ता करके राषट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन की दी जानकारी।
बकेवर।
जनता कॉलेज बकेवर में आज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता के मूल्यांकन हेतु कॉलेज का नैक मूल्यांकन पूर्व वर्षों में दो बार किया जा चुका है और वर्तमान में तीसरे चक्र के लिए यूजीसी नैक पियर टीम निरीक्षण भ्रमण 10 व 11 दिसंबर, 2024 को होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया आगे बताया कि यूजीसी नैक पियर टीम कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक, शोध, नवाचार, मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग, कंसलटेंसी, कम्युनिटी इंगेजमेंट आदि बिंदुओं का आंकलन कर ग्रेडिंग करेगी। हमारा कॉलेज न केवल प्रदेश में बल्कि विदेशों में भी ख्याति रखता है । इस कॉलेज में पूर्व छात्र विभिन्न पदों पर जैसे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, उद्योगों व अन्य संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत हैं । वह सभी कॉलेज की चिंता करते हैं तथा उन सभी का सहयोग बराबर मिलता रहता है । हमारे कॉलेज में छात्रों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा, अनुशासन व व्यक्तित्व विकास तथा बहुमुखी प्रतिभा निखारने में प्राध्यापकों व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से छात्रों का भविष्य सुधारते हैं। नवाचार प्रकोष्ठ, सामुदायिक भागीदारी, शोध की गुणवत्ता, रोजगारपरक शिक्षा के लिए सेवायोजन की व्यवस्था, किसानों के लिए परामर्श की व्यवस्था व किसान गोष्ठी प्रशिक्षण एवं कृषि एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन, शिक्षक छात्र टीम भावना, हरित ऊर्जा का उपयोग, वाटर हार्वेस्टिंग, लैब टू लैंड तकनीकी का विस्तार आदि कार्य सफलतापूर्वक किये जा रहे हैं ,आज हमारा महाविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए हुए हैं। वार्ता में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार पांडेय, नैक – कोऑर्डिनेटर प्रो. ललित गुप्ता, डॉ मनोज यादव, अश्वनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
दिनेश यादव पत्रकार