लखना नहर की सफाई से निकली सिल्ट से खोखा,पेटी रखने बाले दुकनदार परेशान। सफाई से पूर्व नहर विभाग ने अतिक्रमण हटवाया था।

बकेवर-
भोगनीपुर नहर के साफ सफाई अभियान के चलते लखना नया,पुराना नहर पुल पर लम्बे समय से खोखा पेटियां रखकर अतिक्रमण करके दुकानों का संचालन करने बाले दुकनदारों को सिल्ट सफाई की मिट्टी डाले जाने से पेटियों के रखे जाने को लेकर बहुत चिंतिंत हैं। जब कि नहर विभाग ने 12 घंटे में अतिक्रमण साफ कराया था।
लखना नया नहर पुल से लेकर पुराना नहर पुल तक भोगनीपुर नहर पर दोनों पटरियों पर अतिक्रमण करके खोखा पेटी,टीनशैड लगाकर दुकानें किये दुकनदारों को नहर विभाग के जिलेदार द्वारा द्वारा नहर की सिल्ट की साफ सफाई के लिए अतिक्रमण को साफ कराने के लिए अतिक्रमण आनन फानन में साफ कराया था जो कि अब सड़क की इस पार रखी हुई हैं। इसके साथ मशीनों ने साफ सफाई करके नहर से निकली सिल्ट को पटरियों पर दोनों ओर किनारे रख दिया इस स्थित में अब पुनः अतिक्रमण के रुप में पेटी खोखा रखने के लिए दुकनदार परेशान नजर आ रहे हैं। इस अतिक्रमण को पुनः स्थापित करने के लिए दुकनदार बेहद उतावले होकर सिल्ट हटने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं नहर की साफ सफाई का कार्य अनवरत चल रहा है। वहीं इस साफ सफाई से लोगों को राहत है। क्योंकि मृत जानबरों के पुल के नीचे फसने से भयंकर बदबू आने से लोग परेशान नजर आते थे। कई बार स्थानीय लोगों ने अपने खर्च पर इन मृत जानबरों को आगे बढाने का काम सफाई कर्मियों से कराया है।

Related Articles

Back to top button