बकेवर,लखना में हिन्दू संगठनों ने बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के बिरोध में शस्त्र जुलूस निकाला।

बकेवर।
कस्बे बकेवर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा ने नगर के चारों मार्गों पर भ्रमण किया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ शामिल हुई. पद यात्रा कस्बा के इटावा रोड स्थित गोपाल मंदिर से प्रारंभ हुई जिसने कस्बा के प्रमुख मार्गों से होते हुए कस्बे में भ्रमण किया इस दौरान दो दर्जन से अधिक सशस्त्र सन्यासी शामिल हुए, कस्बे में पद यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। उक्त यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजामात देखने को मिले ।
पद यात्रा बुधवार की दोपहर 1 बजे कस्बे के इटावा रोड स्थित गोपाल मंदिर से प्रारम्भ हुई. जिसके बाद कस्बे के इटावा रोड होते हुऐ भरथना रोड से गांधी नगर से होते हुऐ औरैया रोड लखना रोड होते हुए पद यात्रा मुख्य चौराहे पर पहुंची. जहां यात्रा को विराम दिया गया । इस दौरान शिव शक्ति अखाड़ा तथा सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा के प्रमुख सन्यासी मधुराम समेत उनके दो दर्जन से अधिक सन्यासी तथा सैकड़ों की संख्या में हिन्दू अनुयायी शामिल रहे। वहीं कस्बा के मुख्य चौराहे पर सन्यासियों द्वारा शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया।
बातचीत के दौरान शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख सन्यासी मधुराम ने बताया कि शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा सशस्त्र सन्यासियों की पद यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम है । जिसमे हम लोग शस्त्र लेकर समाज को जागरुक करेंगे, हिन्दू समाज एकजुट, साहसी बने, साथ ही उन्होंने बताया कि यह ढाई वर्ष की यात्रा है । जिसमे 20 जिलों में दो सौ ब्लॉक में तथा छः हजार गाँव में यह यात्रा भ्रमण करेगी. जिसमे चालीस हजार धर्म योद्धा खड़े किये जाएगे।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अजय अवस्थी, मोनू उपाध्याय, प्रदीप दीक्षित, अनुज अवस्थी, राहुल तिवारी, निखिल ऋषिश्वर, आशीष तिवारी, मीनाक्षी चौहान, बलवीर यादव, गौरव त्रिपाठी, वंटी शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष यात्रा में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button