लहंगा मेरा महंगा है एल्बम सॉन्ग हुआ रिलीज
बॉलीवुड, हरियाणा के गानों को टक्कर दे रहे इटावा सिंगर गौरव कुमार
संवाददाता – विष्णु राठौर माधव संदेश
भरथना/इटावा – लहंगा मेरा महंगा है एल्बम सॉन्ग एक दिसम्बर दिन रविवार को आर चंद्रा म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया । रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंस्टाग्राम पर यह सॉन्ग ट्रेनिंग में आ गया , जिससे कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई । इस गाने की सूटिंग भरथना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में दो दिन पूर्व हरियाणा से आई टीम द्वारा की गई थी । गाने को उभरते हुए सिंगर गौरव कुमार द्वारा तैयार किया गया है । लहंगा मेरा महंगा है सॉन्ग को गौरव कुमार ने खुद ही कंपोज किया है और खुद ही सिंगर हैं, फीमेल सिंगर के तौर पर हरियाणा की मशहूर सिंगर मोनी हुड्डा ने अपनी आवाज दी है , इस सॉन्ग में फीमेल एक्टर इंस्टाग्राम की मशहूर क्रिएटर लाली गुप्ता, दीक्षा, दीप्ति, खुशी, हेमलता, प्राची सिंह, तनु, वैष्णवी, डिंपल यादव ने अहम भूमिका निभाई है ।
बता दे सिंगर गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया इस सॉन्ग को शादी, विवाह को देखते हुए तैयार किया गया है । क्योंकि हर किसी को डीजे पर डांस करने के लिए एक ऐसे सॉन्ग की तलाश रहती है जिस पर लड़के-लड़कियां एक साथ डांस कर सके । इस सॉन्ग में शादी के दौरान साली और जीजा के बीच बैठने को लेकर हुई बातचीत को दर्शाया गया है, जब बैठने के लिए साली को जगह नहीं मिलती तब साली कहती है कहां बैठे जगह नहीं है इस दौरान जीजा साली को अपनी पैर पर सोफा बताकर बैठने के लिए कहता है । यही से लहंगा मेरा महंगा है सॉन्ग की शुरुआत होती है ।