बकेवर के पास नाबालिग छात्रा को तीन गुन्डों ने मारपीट कर दुष्कर्म की कोशिश की। पीडित ने थाने में लिखित तहरीर दी, प्रभारी निरीक्षक ने मामले से अनभिज्ञता जताई।
बकेवर।
थाना क्षेत्र के एक गाँव से बकेवर कोचिंग पढ़ने जा रही 15बर्षीय छात्रा को नामजद वाइक सवार युवको ने मार पीट करते हुए किया दुष्कर्म करने का प्रयास।
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ने बकेवर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि शनिवार की सुबह उसकी 15बर्षीय पुत्री (छात्रा) साइकिल से बकेवर कोचिंग पढ़ने जा रही थी जब वह ग्राम लबापुरा पुलिया के पास पहुँची कि तभी तीन नामजद वाइक सवार युवको ने पुत्री के पीछे से सिर पर डंडा मार दिया जिससे वह साइकिल सहित पुलिया के पास गिर गयी नामजद युवक दुष्कर्म करने के उद्देश्य से पकड़कर पुत्री को खेतो की ओर झाडियो में ले जाने लगे पुत्री चीखने चिल्लाने लगी। पुत्री की चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग भाग कर मौके पर पहुँचे वाइक सवार युवक वाइक पर सवार होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। छात्रा ने घटना की सूचना 112नम्वर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।
जब इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी से बात की तो उन्होने बताया छात्रा के साथ हुई घटना उनके संज्ञान में नही है और न ही कोई प्रार्थना पत्र मिला है ।