लखना नगर पंचायत के सीमा विस्तार में ग्राम पंचायत लखना देहात व मडौली के हिस्से की कटौती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। दस साल पूर्व कुछ हिस्सा नगर पंचायत में शामिल होने पर मूलभूत सुबिधाओं का ले चुके लाभ।

बकेवर-
नगर पंचायत लखना के विस्तार के लिए नवसृजित ग्राम पंचायत लखना देहात व ग्राम पंचायत मडौली का आंशिक कटौती होने के बाद लखना देहात को खत्म करके ही 7000 नये वोटर जुड सकेंगे। जब कि पूर्व में इन स्थानों पर नगर पंचायत की पेयजल आपूर्ति की लाइनें व डूडा से सडकों का निर्माण तत्कालीन सपा सरकार में हो चुका था। इससे पहले लखना से मूलभूत सुबिधाओं को लेने के बाद नवसृजित लखना देहात ग्राम पंचायत का गठन हुआ था। इसमें इनको लखना से हटाकर जोड़ा गया था जब कि पिछले कार्यकालों में भी सीमा विस्तार करने की कार्यवाही की जा चुकी है। लेकिन शासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब पुनः नये सिरे से प्रस्ताव भेजा गया है।

नगर पंचायत लखना का विस्तार करने का प्रस्ताव चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल द्वारा बोर्ड की बैठक में जून माह में शासन को लखना देहात की इन्द्रिरा कालौनी,पचपेडा,बाईपास किनारे,अड्डा परम सिंह,व पुराना नहर पुल पार बीरेन्द्र डीलर के मकान व नया नहर पुल पार की वस्ती को नगर पंचायत में जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके जुडने से लखना नगर पंचायत में 7 हजार नये मतदाता जुड जाएंगे। तो 16 हजार मतदाता हो जाएंगे। व आबादी भी दुगनी हो जाएगी।
वहीं अगर बात की जाए पुराने समय की तो दस वर्ष पूर्व नवसृजित ग्राम पंचायत लखना देहात से जुड़ी इन्द्रिरा कालौनी,लखना बाईपास किनारे बेरीखेडा रोड के मकानों को व पचपेडा मुहाल,अड्डा परमसिंह को लखना नगर पंचायत से मिलने बाली मूलभूत सुबिधाओं का लाभ पेयजल लाइन से आपूर्ति व नगरीय विकास अभिकरण डूडा से तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वं मुलायम सिंह यादव की सरकार में सडकों को लखना नगर पंचायत की ओर से सडकों को सीसी बनबाये जाने का काम किया जा चुका है। यहां के बाशिन्दे जलकर,जलमूल्य भी नगर पंचायत लखना को अदा करते रहे हैं। इसके बाद इसको लखना से हटाकर नयी ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। पहले इंदिरा कालौनी व पचपेडा,अड्डा परमसिंह लखना नगर पंचायत व मडौली ग्राम पंचायत में बोट करते रहे हैं। इसी कारण यह प्रस्ताव विस्तार का अधर में लटका हुआ है। इससे पूर्व के चेयरमैन भी विस्तार करने का प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं।

जब कि आगामी समय में अगर बकेवर लखना मार्ग पर बन रहे मकानों के चलते अगर शासन की मंशा होगी तो भले ही दोनों नगर पंचायत को एकीकृत करके नगर पालिका घोषित कर दिया जाए यह कार्ययोजना भी आगामी समय में देखने को मिल सकती है। क्योंकि लखना बकेवर अब बिल्कुल एक हो गया है। बाईपास तिराहे से बकेवर प्रारंभ हो गया है।

Related Articles

Back to top button