डीपीएस, इटावा ने “जूडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप” में जीते 7 मेड
* राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार ऊंचा कर रहे इटावा का नाम
Madhav SandeshNovember 14, 2024
फोटो :- विजेताओं के साथ चेयरमैन डॉ विवेक यादव और प्रिंसिपल भावना सिंह
_______________
इटावा, 14 नवंबर।दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा ने राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरीस्कूल,आरडीएसओ में आयोजित “जूडो इन्विटेशनल इंटरनेशनल चैंपियनशिप” 2024 – 25 में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 3 सिल्वर , 4 ब्रॉन्ज सहित 7 मैडल जीतकर अपने स्कूल एवं जनपद इटावा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
लखनऊ में विगत 6 से 9 नवंबर, 2024 तक जूडो इन्विटेशनल इंटरनेशनल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमे भारत, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस और भूटान आदि देशों के 1500 के lagbhag जूडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रधानाचार्या भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,हमारे स्कूल के खेल प्रशिक्षिक व जूडो कोच “प्रभाकर सिंह” के कुशल दिशा निर्देशन ने ही हमारे इन खिलाड़ियों को बड़ी संख्या मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये पदक दिलवाए हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आए सीबीएसई स्कूलों के बेहतरीन जुडो खिलाडी प्रतिभाग कर रहे थे लेकिन डीपीएस इटावा के हमारे इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 3 सिल्वर एवम 4 ब्रॉन्ज सहित 7 मैडल जीतकर अपने विद्यालय के नाम दर्ज कर ही लिए।
इस कड़े मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्लास 4 के हर्ष यादव ने अंडर 15 आयु वर्ग एवम 55 किलो से कम के भार वर्ग मैं सिल्वर मैडल जीता तो वहीं क्लास 11 की छात्रा दिव्या शुक्ला ने अंडर 19 आयु वर्ग एवम 70 किलो से कम के भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीत लिया। इसी क्रम में विद्यालय की ही क्लास 7 की एक और होनहार छात्रा पंखुड़ी श्रीवास्तव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अंडर 15 आयु वर्ग एवम 57 किलो से कम के भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर दिल्ली पब्लिक स्कूल को शानदार विजय श्री दिलवाई।
इसी के अगले क्रम में क्लास 8 के एक अन्य छात्र अगम्या ने अंडर 15 आयु वर्ग एवम 50 किलो से कम के भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया तो वहीं क्लास 6 के अक्षय यादव ने अंडर 15 आयु वर्ग एवम 35 किलो से कम के भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी प्रकार क्लास 6 के ही छात्र विवान तिवारी ने अंडर 15 आयु वर्ग एवम 30 किलो से कम के भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता और क्लास 6 की ही छात्रा नंदिनी यादव ने भी अंडर 15 आयु वर्ग एवम 40 किलो से कम के भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने स्कूल के नाम कर लिए।
अपने स्कूल के बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर डीपीएस, इटावा के चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी नन्हें विजेता बच्चों को शानदार जीत पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के बच्चों को दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा के साथ साथ खेल का एक विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम भी है, जो उनके आने वाले जीवन में उन्हें खेल की दुनियां के शीर्ष स्तर पर भी अवश्य ही ले जायेगा।
डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव के अलावा वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी विजेताओं सहित बच्चों के जूडो कोच “प्रभाकर सिंह” को उनकी कड़ी मेहनत और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। समस्त डीपीएस परिवार में इस शानदार जीत के बाद खुशी का खुशनुमा माहौल बना हुआ है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
________________
Madhav SandeshNovember 14, 2024