सरस्वती शिशु मंदिर में बाल दिवस पर लगाया गया “बाल मेला”
*स्टालों में बांटी गई फ्री सामग्री
Madhav SandeshNovember 14, 2024
फोटो :- बाल दिवस पर पुरस्कृत किए गए छात्र-छात्राएं
जसवंतनगर(इटावा)। नगर में स्थित दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर में बाल दिवस के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय में चाचा नेहरू की याद में बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की ओर से कई प्रकार की स्टॉलों को लगाया गया, जिसमें निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण की गई। साथ ही साथ मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल खिलाए गए। इतना ही नहीं विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने चाचा नेहरू की याद में अपने हाथों से उनके चित्र बनाएं, जो देखने योग्य थे।
कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रधानाचार्य अमित यादव ने अपने उद्बोधन में चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को होता है। चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मुलायम सिंह, सोनाली यादव, रिंकी, मंसू, अलशिफा आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshNovember 14, 2024