जैन”गोलालारे” समाज के गठन में  प्रवीण जैन को बनाया गया अध्यक्ष

  *निक्का जैन उपाध्यक्ष और आराध्य बने मीडिया प्रभारी

फोटो:- गोलालारे जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन और उनकी श्रीमती का अभिनंदन किया जाता तथा समाज के log
________
जसवंतनगर(इटावा) नगर के लुधपुरा जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई।
    बाहर से आए समाज के अतिथियों  संतोष जैन दिल्ली, सुनील जैन भराद वाले, रविंद्र जैन भिंड ,प्रकाश चंद्र शेट्टी, हैप्पी जैन इटावा का जसवंतनगर जैन समाज के लोगों ने पगड़ी और पटका पहना कर अभिनंदन किया।
   गोलालारे जैन समाज की स्थानीय इकाई का चुनाव इस अवसर पर  आयोजित किया गया, जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध स्वीट व्यवसाई और जैन स्वीट हाउस के मालिक प्रवीण जैन उर्फ पिंटू जैन को गोलालारे समाज का अध्यक्ष चुना गया।
 समाज की जसवंतनगर में जो कमेटी बनाई गई, उसने प्रवीण जैन का पगड़ी व पट्का पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।
   कमेटी प्रवक्ता ने बताया कि यह संगठन जैन समाज की आवाज उठाने का कार्य करेगा। कमेटी का उपाध्यक्ष पद महावीर स्वीट हाउस के मालिक विनोद जैन उर्फ निक्का जैन को और मंत्री पद समीप जैन को मिला। कोषाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री रजत जैन बने।
    संरक्षक का पद वीरसेन जैन, सुशील जैन, देवेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन,राजकुमार जैन बने। प्रचार मंत्री  की जिम्मेदारी युवा और अपनी लेखनी से हैं समाज जसवंतनगर को ऊंचाई पर ले जाने वाले आराध्य जैन को सौंपाई गई।
   सहमंत्री सचिव अंकुश जैन को  एवं सदस्य पद पर  विकास जैन, रौनक जैन, स्मिथ जैन, विशाल जैन, महेश जैन  शिपू जैन, सनी जैन रेलमंडी को बनाया गया।
   इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। बाद में गोला लारे समाज के अतिथियों ने नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण जैन उर्फ पिंटू तथा उनकी धर्मपत्नी जैन समाज की नेत्री अंजली जैन का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन करते उनसे समाज के लिए बढ़-चढ़कर काम करने की अपील की।
_______

Related Articles

Back to top button