अज्ञात वाहन की टक्कर से पालिका बाजार में विद्युत खंभा गिरा
*आधे नगर की बिजली दिन भर फेल रही
Madhav SandeshNovember 6, 2024
फोटो :- पालिका बाजार में गिरा पड़ा विद्युत खंभा
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के पालिका बाजार में बीती रात्रि 440 केबी लाइन की बिजली का एक विद्युत खंभा अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरकर पूरी तरह सड़क पर झुक गया। इस वजह से हाईवे चौराहा से लेकर मुख्य बाजार और कचौरा रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
यह विद्युत खंभा काफी पुराना होने के कारण जड़ से गल गया था।अज्ञात वाहन की टक्कर ने इसे गिरा दिया और इसके सहारे गुजर रही पालिका बाजार , सदर बाजार आदि क्षेत्रों की विद्युत बंच केबिलें (विद्युत तार) धाराशाही हो गई।
घटना रात 2 बजे के आसपास घटी। लोगों की सूचना पर केस्थ स्थित 33/11 के बी विद्युत उपकेंद्र के ऑपरेटर ने आधे शहर की विद्युत आपूर्ति शटडाउन कर दी और फिर कोई हादसा नहीं घट सका।
मगर बुधवार सुबह से ही मुख्य बाजार, पालिका बाजार आदि इलाकों में यातायात व्यवस्था दुरुह हो गई। स्कूली बच्चे सवेरे से परेशान थे। स्कूलों की बसों को दूसरे रास्तों से ले जाया गया।
इस झुके खंभे को विद्युत विभाग के लाइनमैन सवेरे ही आकर देख गए मगर खंबे को देर शाम तक ठीक किए जाने का काम जारी था।
बताया गया है कि लोगों ने इस जर्जर खंभे की शिकायत कई बार विद्युत अधिकारियों से की थी, मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। वह तो घटना रात के समय घटी तथा खंभे पर जो तार थे, वह बंच केबिलें थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। वरना दिन में अगर यह घटना घटी होती, तो बाजार में आने वाले दर्जनों लोग करंट की चपेट में आ जाते।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshNovember 6, 2024