______
जसवंतनगर(इटावा)। जिले भर के स्कूलों के बच्चों की “बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” का आयोजन नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कालेज मंगलवार 5 नवंबर(यानि आज)में होने जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा के निर्देश पर यह बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी। जनपद में संचालित सभी प्रकार के विद्यालय और उनमें पढ़ने वाले बच्चे इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह जानकारी हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार और प्रदर्शनी के संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने देते बताया है कि प्रति विद्यालय दो बाल वैज्ञानिक जूनियर ग्रुप में तथा दो बाल वैज्ञानिक सीनियर ग्रुप में अपना वर्किंग मॉडल लेकर आएंगे। प्रति विद्यालय एक अध्यापक भी अपना एक वर्किंग मॉडल बनाकर ला सकते हैं
वर्किंग मॉडल में थर्माकोल तथा प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित है। वर्किंग मॉडल में धातुओं का कपड़े इत्यादि का इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बिजली के उपकरण इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चे भाग लेंगे जबकि सीनियर ग्रुप में कक्षा 11 तथा कक्षा 12 के बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता