बलैयापुर कंपोजिट स्कूल में मनाई गई पटेल जयंती और दीपोत्सव पर्व
*दीप सजाओ प्रतियोगिता के बच्चे और माताएं सम्मानित
Madhav SandeshOctober 29, 2024
फोटो :- दीप सजाए बच्चे तथा सम्मानित की जाती माताएं
_____
जसवंतनगर(इटावा)। कंपोजिट विद्यालय बलैयापुर जसवंत नगर में मंगलवार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के साथ दीपोत्सव पर्व का भी आयोजन किया
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके तथा उनकी जयंती पर बच्चों को उनके जीवन दर्शन के बारे में बताकर किया गया।
तदोपरांत विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा दीपोत्सव का चित्रण किया गया।
दीपावली के अवसर पर दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एक सैकड़ बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक वर्ग और जूनियर वर्ग में अलग-अलग किया गया।
कक्षा में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को विद्यालय लेवल पर प्रतिभाग कराया गया। जिसमें सबसे अच्छे दीपक सजाने वाले तीन छात्रों का चयन किया गया इसमें प्रथम स्थान पर छवि द्वितीय स्थान पर डोली और तृतीय स्थान पर शिवानी रही।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मीना जाटव सहायक अध्यापक गण शशि भूषण सिंह, संजीव गुप्ता , मोरध्वज, अमिता यादव, सुमित नारायण, प्रभाकर बघेल, गीता, नीरज, सिंधु, विनीता शिक्षामित्र एवं अनुचर विमलेश कुमार उपस्थित रहे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
फोटो :- दीप सजाए बच्चे तथा सम्मानित की जाती माताएं
_____
Madhav SandeshOctober 29, 2024