इटावा:-पी.एफ.एम.एस (पब्लिक फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट सिस्टम) पर एडमिन आईडी का दुरूपयोग करते हुये फर्जी फर्म बनाकर मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का परिवर्तन कर धोखाधड़ी से आम जनमानस के रूपयों को धोखे से अपने एकाउन्ट में ट्रान्सफर करने वाले 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा:-पी.एफ.एम.एस (पब्लिक फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट सिस्टम) पर एडमिन आईडी का दुरूपयोग करते हुये फर्जी फर्म बनाकर मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी का परिवर्तन कर धोखाधड़ी से आम जनमानस के रूपयों को धोखे से अपने एकाउन्ट में ट्रान्सफर करने वाले 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्ता

एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने की कार्यवाही

धोखेबाजों ने पी.एफ.एम.एस पोर्टल पर मेसर्स अनिजेश कुमार नाम की अराजक फर्म द्वारा एडमिन आईडी का दुरूपयोग करते हुये विकास खण्ड भरथना में अराजक फर्म द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के मोबाइल एवं ई-मेल आईडी हटा कर अपने मोबाइल और ईमेल डाल कर फंड को अपने खातों में ट्रांसफर कर दिया गया

जिला पंचायत राज अधिकारी बनबारी सिंह की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने की कार्यवाही

सरकारी विभागों में कार्यरत अभियुक्तों ने जानकारी का दुरुपयोग कर किया कारनामा

पुलिस ने विपिन कुमार, विकुल चौधरी, रजनेश निवासी सहारनपुर और डी0पी0एम0 दीपक कुमार वर्मा निवासी मनोहर कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा को किया गिरफ्तार।

Related Articles

Back to top button