सैनिक समाज सेवा संगठन गोष्ठी का आयोजन संपन्न 

संगठन के द्वतीय स्थापना दिवस समारोह 18 नवंबर 2024 रेजंगला शौर्य दिवस के अवसर पर चर्चा का विषय रहा 

oplus_0

माधव संदेश संवाददाता 

रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन गोष्ठी का आयोजन संपन्न मीटिंग महिला प्रकोष्ठ से उपस्थित रायबरेली जिला सचिव सुभाष्टनी देवी अन्य महिला सदस्य एवं संगठन में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और गोष्ठी में सैनिक समाज सेवा संगठन का द्वतीय स्थापना दिवस समारोह 18 नवंबर 2024 रेजंगला शौर्य दिवस के अवसर पर चर्चा का विषय रहा सभी नें अपने-अपने सुझाव रखे 18 नवम्बर के कार्यक्रम को कैसे सफल एवं संगठन को कैसे और मजबूती प्रदान की जाए अलग-अलग क्षेत्र से आए पदाधिकारी अपने-अपने सुझाव क्षेत्र की समस्याएं एवं सेवानिवृत सैनिकों की समस्याओं से रूबरू कराया सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का मूल मंत्र ही सेवा है संगठन के माध्यम से हम उन परिवार पहुंचने की कोशिश करूंगा जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है घर घर सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जायेगा/ जानकारी दी जाएगी जिससे उन योजना का लाभ उठा सके । उत्तर प्रदेश एवं पूरे भारत में लगातार संगठन के विस्तार हेतु का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली ।

 

oplus_0

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप संविधान और संगठन के विधि विधान के साथ निष्ठां और ईमानदारी के साथ काम किया जायेगा , मीटिंग में मौजूद रहे संरक्षक फौजी देव नारायण यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष फ़ौजी पवन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव फ़ौजी राजेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष फ़ौजी नीरज यादव जिला अध्यक्ष फौजी राम बहादुर यादव जिला सचिव रायबरेली फ़ौजी देश कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष ऊंचाहार श्रीराम मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ अनिल कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button