रामलीला महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 26 अक्टूबर को
*शिवपाल सिंह यादव करेंगे उद्घाटन
Madhav SandeshOctober 19, 2024
फोटो :- पधारने वाले प्रमुख कवि विष्णु सक्नाऔर सबीना अदीब
____________
जसवंतनगर(इटावा,)।यहां के रामलीला महोत्सव में आगामी 26 अक्टूबर शनिवार की रात्रि को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काव्य हस्तियों का बड़ा जमावड़ा लगने जा रहा है।
इस जमावड़े में पधारे कवियों के सानिध्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का रामलीला महोत्सव के मंच पर आयोजन होगा।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन करने स्वयं क्षेत्रीय विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पधार रहे है ।
इस बात की जानकारी विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि और रामलीला महोत्सव समिति के संयोजक ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ने देते बताया है कि कवि सम्मेलन में पधारने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियो में कई नाम ऐसे है, जो काव्य जगत के नामचीन हस्ताक्षर है। यह सब कवि विधायक शिवपाल सिंह यादव के काव्य प्रेम की वजह से जसवंतनगर रामलीला के कवि सम्मेलन में आ रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव अपने हाथों से इन कवियो का सम्मान भी करेंगे।
रामलीला महोत्सव 2024 के इस अंतिम कार्यक्रम “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” में आमंत्रित कवियों में अंतरराष्ट्रीय कवयित्री शबीना अदीब, यश भारती पुरस्कृत अंतरराष्ट्रीय गीतकार कवि विष्णु सक्सेना,अर्जुन सिसोदिया हेमंत पांडे, बिलाल सहारनपुरी प्रतीक्षा चौधरी अकबर ताज ,साक्षी तिवारी लखनऊ आदि कवि सम्मिलित हैं और पूरी रात काव्य पाठ करेगे।
कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार ओरछा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन इटावा के काव्य जगत के लड़ैते कवि “मयंक विधौलिया” द्वारा होगा।
रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने जसवंत नगर ने सभी काव्य प्रेमियों से 26 अक्टूबर को रात 7 बजे से कवि सम्मेलन में पधारने की अपील की है।
______वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 19, 2024