फोटो :- कैस्थ में सदस्यता ग्रहण करते लोग
_______
जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय जनता पार्टी के जसवंतनगर मण्डल द्वितीय के अन्तर्गत ग्राम कैस्त में बुधवार को भाजपा का सदस्यता अभियान2024 चलाया गया ।
इसके तहत लगाए गए सदस्यता कैम्प में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्री मती कमलावती सिंह व जिला अध्यक्ष श्र संजीव राजपूत जी ने 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल दिलवाकर भाजपा के ऑनलाइन सदस्य बनाए गए।
इस सदस्यता कैंप में भाजपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विवेक शाक्य गुड्डू, मण्डल अध्यक्ष अजय यादव “बिन्दू”, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, मनोज राजपूत, श्रेयस मिश्रा, राजीव उपाध्याय,उमा सागर, महेश पाल, अभिषेक शुक्ला,द्रुवेश तोमर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साथ में जसबन्तनगर मण्डल प्रथम में नागरी व महामई ग्राम में सदस्यता कैम्प लगाकर भी सदस्यता चलाई गई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्री मती कमलावती सिंह व जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत मौजूद थे ही मण्डल अध्यक्ष प्रेम बाबू राजपूत, मनोज राजपूत, कुलदीप मिश्रा, अंकित यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव ने बताया है कि इस सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों युवाओं और महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
____
*वेदव्रत गुप्ता