निलोई संकुल के खेलों में पाठकपुरा और रूकनपुरा के बच्चे छाए रहे

 फोटो :- बच्चों को पुरस्कार बांटते मुख्य अतिथि एवं विजेता बच्चे एक साथ
_________
    जसवन्तनगर(इटावा)।निलोई न्याय पंचायत के बेसिक स्कूलों की संकुल स्तरीय  क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन  शुक्रवार को यूपीएस पाठकपुरा के प्रांगण में किया गया।
        खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्रीश कुमार   तथा जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जितेंद्र यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन की देखरेख में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित थीं।
   दिन भर चली प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे –
     प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अनूप सुगन्ध नगर ने प्रथम, अंशिका परसौआ ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदित्य सुगन्धनगर प्रथम आन्या प्रतापपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
      200 मीटर बालक वर्ग में आदित्य सुगन्धनगर प्रथम, बालिकाओ में अंशिका परसौआ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अगम परसौआ ने प्रथम ऋतु रुकनपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
     जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहन यूपीएस रुकनपुर प्रथम, ज्योति यूपीएस पाठकपुरा प्रथम रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गुलशन यूपीएस परसौआ प्रथम,बालिका वर्ग में रंजना यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
     400मीटर बालक वर्ग जूनियर स्तर दौड़ में मोहन यूपीएस रुकनपुर रजनी यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में मोहन रुकनपुर, रंजना रुकनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
     कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सुगन्धनगर विजेता, परसौआ टीम ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में परसौआ विजेता , सुगन्धनगर उपविजेता बनी। खो खो बालक वर्ग में सुगन्ध नगर विजेता परसौआ टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में परसौआ विजेता निलोई टीम उपविजेता रही।
 जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में यूपीएस पाठकपुरा टीम विजेता यूपीएस परसौआ टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में रुकनपुर विजेता पाठकपुर टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग में पाठकपुर विजेता परसौआ उपविजेता रही बालिका वर्ग में पाठकपुर विजेता रुकनपुरा टीम उपविजेता रही। गोला फेंक बालक वर्ग में लवकुश यूपीएस रुकनपुर ने प्रथम बालिका वर्ग में शिखा पाठकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर सुगन्धनगर की सांस्कृतिक टीम ने धमाल मचाया तो जूनियर स्तर पर रुकनपुर की बालिकाओं ने अपना लोहा मनवाया।
    समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज यादव  ग्राम प्रधान अजनौरा  व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक रमेशचन्द्र यादव ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।
    निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर सिंह,रोहित यादव ने निभाई। कार्यक्रम में नरेंद्र यादव,विनय यादव,संजीव शाक्य,नीरज यादव,अभिषेक यादव, शिखा सिंह,लेखराज सिंह, यासीन अंसारी, मुकेश कुमार,प्रेमसिंह,धर्मेंद्र सिंह,राहुल जादौन, श्यामवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।
_______
 *वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button