
पिछले बार की तरह ही इस बार भी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ का वर्चस्व बरकरार रहा। धनुआ कालेज की वर्चस्वता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस स्कूल की जूनियर17 वर्ष बालक वर्ग चैंपियन शिप में छात्र कृष्णा ने अनेक प्रतियोगिताएं जीती। जूनियर बालिका वर्ग में इसी कॉलेज की तृप्ति ने भी चैंपियनशिप हासिल की। सीनियर बालिका वर्ग में धनुआ कॉलेज की ही तनिष्का तथा मोहिनी ने भी ज्यादातर प्रतियोगिताएं जीतते हुए वर्ग चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर के दीपक यादव ने 800 मीटर 1500 मीटर और 3000 मी की दौड़े जीतते हुए इस वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर के अनुराग ने 100 मी दौड़, लंबी कूद त्रिकूद में जीतें हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
मेजबान स्कूल श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अनेक एथलेटिक खेलों में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया।
समापन दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक फेरी सिंह यादव और पूर्व प्रधानाचार्य दाऊ दयाल धनगर पधारे। इन प्रतियोगिताओं के संयोजक और मेजबान प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
चैंपियन बने खिलाड़ियों को चैंपियनशिप की ट्रॉफियां प्रदान की।
इस दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता में मेजबान राय नगर इंटर कॉलेज के अलावा, राम मनोहर लोहिया इंटर केज धनुआ, हिंदू विद्यालय इंटर कालेज जसवंत नगर, इंटर कॉलेज कुकावली, चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंत नगर, इंटर कॉलेज हरकुपुरा और इंटर कॉलेज जाखन समेत 7 विद्यालयों ने भाग लिया गया।
समापन दिवस को आयोजित खेलों में ऊंची कूद बालक वर्ग जूनियर में प्रथम श्याम, इंटर कॉलेज धनुआ द्वितीय सचिन, इंटर कॉलेज राय नगर और तृतीय समीर इंटर कॉलेज जसवंत नगर ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जूनियर 1500 मीटर में प्रथम सृष्टि, इंटर कॉलेज रायनगर द्वितीय, सुरभि इंटर कॉलेज राय नगर तृतीय, संजू इंटर कॉलेज धनुआ तथा जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में अनुज कुमार हिंदू विद्यालय प्रथम व द्वितीय तृतीय क्रमशः अंशुल, मयंक चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर ने स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक नेता समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामवीर सिंह यादव, प्रधानाचार्य करतार सिंह, क्रीड़ा प्रभारी ऋषि मिश्रा, व्यायाम शिक्षक श्याम नरेश यादव, पीटीआई हिंदू विद्यालय इंटर कालेज कौशलेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, गिरीश यादव, रामचरित्र मिश्रा विनोद कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, निर्मला, शिव प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, विशेष कुमार सिंह, भानु प्रताप ,प्रवीण कुमार, कृष्णकांत रामनिवास, शिवकुमार, राकेश यादव, बृजेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, शकुंतला एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कालेज रायनगर के प्रधानाचार्य और तहसील स्तरीय खेलों के संयोजक अनुज प्रताप सिंह यादव ने सभी विजेता खिलाड़ी और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया है ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____