न्याय पंचायत स्तरीय “संकुल खेलों” में धरवार के बच्चों का दबदबा
*अरशद, सपना,जतिन ,मोहनी धरवार ने बाजी मारी
Madhav SandeshOctober 8, 2024
फोटो:- उद्घाटन दौरान ग्राम प्रधान रामब्रेश यादव व जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक को सम्मानित किया जाता तथा
_________
जसवन्तनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ट्रायल का आयोजन यूपीएस धरवार के प्रांगण में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामब्रेश यादव व जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार एवं अरबिंद कुमार यादव एआरपी के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समस्त संकुल शिक्षकों की मौजूदगी में उद्घाटन और समापन कार्यक्रम आयोजित हुए। इस न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के सफल नेतृत्व में विभिन्न खेलो में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।विभिन्न खेलों के परिणाम निम्नवत रहे –
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अरशद अली गढ़ी जालिम प्रथम, मनीष नगला रामजीत द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में सपना बिहारीपुरा प्रथम, अनन्या नगला रामजीत द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर पर उपेंद्र धरवार प्रथम, मोहन भारद्वाजपुर द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में कीर्ति धरवार प्रथम, खुशी बिहारीपुरा द्वितीय रही।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे नगला रामजीत टीम विजेता और धरवार टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग में धरवार टीम विजेता, नगला रामजीत टीम उप विजेता रही।
जूनियर स्तर बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में यश यूपीएस धरवार प्रथम, यूपीएस तौफीक अली कुरसेना द्वितीय रहे।
जूनियर स्तर बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में संगम यूपीएस धरवार प्रथम ,रौली यूपीएस खेड़ा धौलपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में जतिन यूपीएस खेड़ा धौलपुर ने प्रथम, संजीत यूपीएस धरवार द्वितीय रहे। दो सौ मीटर बालिका वर्ग में मोहनी यूपीएस धरवार प्रथम, हिमानी यूपीएस खेड़ा धौलपुर द्वितीय रही।
जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस धरवार विजेता, यूपीएस खेड़ा धौलपुर टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस धरवार टीम ने यूपीएस धौलपुर टीम पर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका मनोज, हरिओम शाक्य, रामनरेंद्र, निर्निमेष, केशव आदि ने निभायी। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में संकुल शिक्षक अमरपाल यादव, स्नेहलता, सुषमा, अजय ,दयेन्द्र मणि, दीपक, उदयवीर ,शुशील, परवेज आलम, तिलक सिंह ,मनोज कुमार, अरबिंद शाक्य, विवेकानंद भदौरिया , गौरव यादव, आकांक्षा तिवारी ,नदीम, रंजीत, फरहाना परवीन, अरबिंद, विमलेश, हरिओम शिवहरे ,ज्योति, प्रदीप आदि ने सहयोग किया।
_____
______
Madhav SandeshOctober 8, 2024