जसवंतनगर (इटावा)। माध्यमिक स्कूलों की तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता इस बार जसवंतनगर के राय नगर स्थित शिक्षण संस्थान “श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज” में 9 व 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य स्व महाराज सिंह यादव ने इस शिक्षण संस्थान की स्थापना कर प्रधानाचार्य के रूप में इस कॉलेज का नाम पूरे जनपद में ऊंचा किया था।
इस स्कूल के बच्चे एथलेटिक्स में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हैं, इसलिए तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन इस कॉलेज को सोपा गया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव ने बताया है कि प्रतिभागी छात्र और एथलीट अपने-अपने पात्रता प्रमाण पत्र लेकर प्रातः 9 बजे उपस्थित हो।
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि तहसील स्तरीय इन खेलों का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह करेंगे। इन खेलो की तैयारी में स्कूल के शिक्षक जोर-शोर से जुट गए हैं।
_____