बेसिक स्कूलों के “संकुल ट्रायल” कोकावली में हुए आयोजित, विजेताओं को मिली शील्डे
*एबीएसए ग्रीस कुमार द्वारा बांटे गए इनाम *गौरव पाठक, राजेश जादौन का योगदान
Madhav SandeshOctober 4, 2024
फोटो :- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए एबीएसए गिरीश कुमार तथा कबड्डी खेलती बालिकाएं
_______
जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा का ट्रायल और प्रतियोगिता यहां कोकावाली स्थित अशोक इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य करतार सिंह ने किया गया
समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
संकुल शिक्षकों की अध्यक्षता में प्रतियोगिता /ट्रायल कार्यक्रम हुआ। न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के नेतृत्व में खेलो में प्रतिभाग किया ।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में आदर्श प्राथमिक विद्यालय तमेरा ने प्रथम देव नगला रामसुंदर द्वितीय रहे।बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में दिव्या कोकावली प्रथम खुशी राजपुर द्वितीय रही। सौ मीटर बालक वर्ग में गुलशन निजामपुर प्रथम मंगल कोकावली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में सोहाना प्राथमिक विद्यालय चक प्रथम खुशी बहादुरपुर द्वितीय रही। लम्बी कूद बालक वर्ग में गुलशन निजामपुर प्रथम मंगल कोकावली द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में दिव्या कोकावली प्रथम सोहाना प्राथमिक विद्यालय चक द्वितीय रही।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे निजामपुर टीम विजेता अंडावली टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग में कोकावली टीम विजेता तमेरी टीम उप विजेता रही।खो खो बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में कोकावली विजेता तमेरा उपविजेता रही। बालिका वर्ग में कोकावली टीम विजेता तमेरी टीम उपविजेता रही।
जूनियर स्तर बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में मंगेश यूपीएस जाखन प्रथम सुरेंद्र यूपीएस राजपुर द्वितीय केशव यूपीएस अंडावली तृतीय रहे।जूनियर स्तर बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में प्राची यूपीएस बहादुरपुर प्रथम धनेश्वरी यूपीएस जाखन ने द्वितीय नव्या यूपीएस जुगौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में अर्पित यूपीएस बहादुरपुर ने प्रथम शिवा यूपीएस सलेमपुर द्वितीय रहे। दो सौ मीटर बालिका वर्ग में प्राची यूपीएस बहादुरपुर ने प्रथम नव्या यूपीएस जुगौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में यूपीएस बहादुरपुर विजेता यूपीएस जाखन टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस जाखन टीम ने यूपीएस बहादुरपुर टीम पर जीत दर्ज की।
लम्बी कूद जूनियर स्तर पर प्रिंस यूपीएस जाखन प्रथम शिवा यूपीएस सलेमपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग लम्बी कूद में धनेश्वरी यूपीएस जाखन प्रथम नव्या यूपीएस जुगौरा द्वितीय रही।
गोला फेंक में अर्पित यूपीएस बहादुरपुर प्रथम बालिका वर्ग में धनेश्वरी यूपीएस जाखन प्रथम रहीं।
समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर गिरीश कुमार एवम गौरव पाठक व प्रमिला पाठक जिला व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया । प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका केशव, सत्यवीर,निर्निमेष आदि ने निभायी। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में संकुल शिक्षक धर्मवीर यादव, मधुर श्रीवास्तव,आलोक चौहान, कुलदीप सिंह एवम संकुल के वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रकाश भारद्वाज, मूलचंद जी, सहदेव सिंह, जगतेन्द्र पाल, ओमराम पुरवार, अतुल यादव, आदि का विशेष सहयोग रहा।
______
वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 4, 2024