तिजौरा और बाऊथ में आयोजित हुए संकुल स्तरीय  बेसिक स्कूलों के खेल

*बच्चों ने  किए कमाल के प्रदर्शन * व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन और संकुल शिक्षक रहे मौजूद

 फोटो:- एक बच्ची ऊंची कूद करती हुई तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाता हुआ
________
 जसवन्तनगर(इटावा) बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा  दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
        प्रथम दिवस प्राथमिक विद्यालय तिजौरा एवं द्वितीय दिवस यूपीएस बाउथ के प्रांगण में इनका आयोजन हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के निर्देशन और संकुल शिक्षकों की  मौजूदगी में इनका आयोजन किया गया।          न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के नेतृत्व में विभिन्न खेलो में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
       जूनियर स्तर बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में अमन यूपीएस बाउथ प्रथम, विशनु यूपीएस नगला विशुन द्वितीय, सन्दीप यूपीएस मड़ैया फकीरे तृतीय रहे।
      जूनियर स्तर बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में प्रोदेवी यूपीएस मड़ैया फकीरे प्रथम, अंशु यूपीएस बाउथ  द्वितीय, प्रियंका यूपीएस सरामई  तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में गौरव  यूपीएस बाउथ ने प्रथम सुमित यूपीएस मड़ैया फकीरे द्वितीय अवनीश नगला विशुन तृतीय रहे। दो सौ मीटर बालिका वर्ग में गायत्री यूपीएस नगला विशुन प्रथम अनन्या यूपीएस बलरई द्वितीय मंजू यूपीएस मड़ैया फकीरे तृतीय रही। चार सौ मीटर बालक वर्ग में विशाल बाउथ प्रथम आशीष नगला विशुन द्वितीय सुमित मड़ैया फकीरे तृतीय स्थान पर रहे।
चार सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनन्या यूपीएस बलरई ने प्रथम प्रोदेवी मड़ैया फकीरे ने द्वितीय संध्या यूपीएस बाउथ तृतीय रही।
जूनियर बालक वर्ग कबड्डी यूपीएस बाउथ विजेता यूपीएस नगला विशुन टीम उपविजेता रही।
जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस नगला विशुन टीम ने यूपीएस मड़ैया फकीरे टीम पर जीत दर्ज की।
लम्बी कूद जूनियर स्तर पर गौरव यूपीएस बाउथ प्रथम विशुनू यूपीएस नगला विशुन द्वितीय लवकुश यूपीएस मड़ैया फकीरे तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग लम्बी कूद में सन्ध्या यूपीएस बाउथ प्रथम रेखा  यूपीएस नगला विशुन द्वितीय प्रोदेवी मड़ैया फकीरे तृतीय रही। ऊंची कूद में लवकुश मड़ैया फकीरे प्रथम रहे बालिका वर्ग में गायत्री नगला विशुन प्रथम रही। गोला फेंक में गौरव यूपीएस बाउथ प्रथम बालिका वर्ग में अनन्या बलरई प्रथम रहीं।चक्का फेंक बालक वर्ग में आशिक बालिका वर्ग में मंजू मड़ैया फकीरे प्रथम रही।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में साहिल प्राथमिक विद्यालय नगला तौर ने प्रथम करन मड़ैया फकीरे द्वितीय रहे।
 बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में राशि नगला विशुन प्रथम पूजा बाउथ द्वितीय रही। दो सौ मीटर बालक वर्ग में नैतिक तिजौरा प्रथम अनिकेत बाउथ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राशी नगला विशुन प्रथम राधा प्रेमनगर द्वितीय रही। लम्बी कूद बालक वर्ग में अभिषेक बाउथ प्रथम साहिल नगला तौर द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में राशी नगला नगला विशुन प्रथम प्रियंका प्रेमनगर स्विट्य रही।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग मे बाउथ टीम विजेता प्रेमनगर टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग में बाउथ टीम विजेता तिजौरा टीम उप विजेता रही।
खो खो बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में बाउथ विजेता मड़ैया फकीरे उपविजेता रही। बालिका वर्ग में बाउथ टीम विजेता प्रेमनगर टीम उपविजेता रही।
समापन अवसर पर गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर एवम गौरव पाठक व प्रमिला पाठक जिला व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया । प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका केशव, सत्यवीर,निर्निमेष आदि ने निभायी। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में संकुल शिक्षक सूर्य प्रकाश ,ऋषि कसाना,रईस अंसारी, प्रेम किशोर पाठक सलमान खान, रवि यादव, सुशील कुमार,अनिल यादव,  लेखराज,हरगोविंद,राहुल कुमार,उजाकर सिंह,अनुराग भदौरिया, प्रवीण कुमार,  विजय कुमार, श्रीकृष्ण, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सचिन आदि का विशेष सहयोग रहा।
 *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button