______
जसवंतनगर (इटावा) नगर में बुधवार शाम मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की भव्य बारात निकाली गई, जिससे नगर की सड़के राम मय हो गई।
राम बारात का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के बंदायूं के सांसद आदित्य यादव “अंकुर” ने दूल्हा बने भगवान राम की प्रथम आरती उतार कर किया।
इस अवसर पर सांसद श्री यादव का दूल्हा बने भगवान राम ने उनके ललाट पर तिलक वंदन कर तथा उनके सर पर अपने दोनो हाथ रख आशीर्वाद देते उन्हें कृत-कृत्य किया। भगवान राम की नयनाभिराम छवि इस मौके पर देखते ही बन रही थी।
सांसद आदित्य यादव ने इस मौके पर कहा कि भगवान राम और कृष्ण हम सभी के है ।दोनों के आदर्शों पर चलने से सांसारिक विपदाएं स्वयं ही दूर रहती हैं। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है ।इस165 वर्षीय रामलीला की राम बारात का शुभारंभ करने और दूल्हा बने भगवान राम की पहली आरती करने का सौभाग्य जसवंत नगर की रामलीला समिति ने हमे जो दिया है, , उसके प्रति हम समिति के आभारी है। आदरणीय नेताजी, हमारे पापा शिवपाल सिंह यादव जी और हमें कई बार रामलीला के कार्यक्रमों मैं शामिल होने का अवसर समिति ने दिया है। आज जो हम सांसद बने है ,उसकी हमे जसवन्तनगर से ही नींव मिली है। मैं यहां की रामलीला में बहुत छोटी सी उम्र से आ रहा हूं और उसी रामलीला का आशीर्वाद हमें इतनी ऊंचाई पर ले गया है। यहां की रामलीला से बचपन से ही हमारा लगाव है।
यहां की रामलीला मैदान के उत्थान के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो प्रयास किए थे, आज वह धरातल पर हैं । जसवंत नगर का रामलीला मैदान पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है। इसे और भी ज्यादा शिवपाल सिंह यादव जी श्रेष्ठ बनाएंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आदित्य यादव का जबरदस्त ढंग से रामलीला समिति ने स्वागत और अभिनंदन किया। अभिनंदन करने वालों में कार्यकारीअध्यक्ष हीरालाल गुप्त, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उप प्रबंधक/ विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर,पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, नगर सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, सपा जिला सचिव जितेंद्र यादव मोना,जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव,अनिल कुमार अन्नू, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, किशन सिंह यादव मेंबर , प्रमोद गुप्ता पप्पू,रामनरेश यादव पप्पू, राजीव गुप्ता माथुर,विवेक रतन पांडे,डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, यशपाल सिंह एडवोकेट, राहुल शाक्य एडवोकेट, राजकमल गुप्ता कोयला वाले,अश्वनी पुरवार, मयंक विद्योलिया,निखिल गुप्ता,शुभ गुप्ता प्रभाकर दुबे, टीटू दुबे, मनोज गुप्ता ,गोपाल गुप्ता, राकेश यादव ,धर्मेंद्र चक बूटी, रामकृष्ण दुबे, उमेश नारायण चौधरी आदि शामिल थे।
राम बारात में पंडित आदित्य कटारे भगवान राम के रूप में दूल्हा बने, सजे धजे राजसी बग्घी पर सवार थे। कुल मिलाकर सात बग्घियो पर विभिन्न झांकियां बारात में चल रही थी।
चार बैंड और काली अखाड़ा, राधा कृष्ण की झांकी तथा शंकर बारात आदि के 3 रोड शो चल रहे थे। झांकियां में मां सिंह वाहिनी दुर्गा, अयोध्या राज परिवार, राधा कृष्ण की झांकी, गुरु वशिष्ठ, भोला भंडारी नदिया, विष्णु भगवान की झांकी, और इंद्र की झांकी बग्गियों पर थी।
रामलीला समिति ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लतीफ बैंड इटावा को बुलाया था । इसके अलावा महाराजा बैंड, शकील बैंड तथा एक घोड़ा बैंड भी साथ चलते बारात की शोभा बढ़ा रहे थे।
रामलीला मैदान से आरंभ हुई राम बारात रामेश्वर मंदिर की तरफ से सिद्धार्थ पुरी जीआईसी रोड होती हुई , हाईवे बस स्टैंड चौराहा पर पहुंची, फिर पालिका बाजार, श्री कृष्णा बाजार, बड़ा चौराहा कटरा बुलाकी दास, महलई टोला, कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा आदि रोडो पर होती हुई बिलैया मठ पर संपन्न होगी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता