फोटो :- फाइल फोटो नवीवन बेगम
जसवन्तनगर(इटावा)। नगर की सर्वाधिक उम्र के बुजुर्गों में शुमार मानी जाने वाली 104 वर्षीया नवीवन बेगम निवासी मोहल्ला सराय खाम का बीती रात इंतकाल हो जाने से नगर में खासतौर से व्यापारियों में शोक की लहर फैल गई।
स्वर्गिया नवीवन बेगम नगर के प्रमुख थोक एवं फुटकर सायकिल व्यवसाई निजाम भाई की मां थीं और वह भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। सोमवार दोपहर उठे उनके जनाजे में भारी संख्या में हर वर्ग के लोग शरीक हुए। भोलन शाह दरगाह स्थित कब्रिस्तान में उन्हे सुपुर्दे खाक किया गया। इटावा ईदगाह के इमाम मौलाना कमालुद्दीन,समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दीकी , हाजी मोहम्मद अहसान, समाजसेवी भागीरथ यादव समेत अनेक लोगों ने उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है।
____