फोटो :- संचारी रोगों को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते चेयरमैन, ई.ओ आदि।
जसवंत नगर (इटावा)। यहां नगर पालिका परिषद में गुरुवार को विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए बैठक आयोजित की गई।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार के अलावा में पालिका अधिशाषी अधिकारी श्यामवचन सरोज व सभासद गणों ने अलावा पालिका के कर्मचारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
बैठक में जिले के डी एम सी यूनिसेफ अनिल कुमार तोमर द्वारा संचारी रोग व उनसे बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी गई । शहरी स्वास्थय ,स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र सेवाओं एवं 12 जानलेवा बिमारियों से बचाव हेतु 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण कराने पर जोर दिया।
वार्ड सभासदों से अनुरोध किया गया कि अपने वह अपने वार्ड व मोहल्ले में सभी नागरिकों को अपने बच्चों के टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें। अपने अपने घरों के आस पास व घर के अंदर डेंगू मच्छर न पनपने दें। डेंगू मलेरिया आदि पर विशेष तौर से बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में स्वास्थ विभाग से इमरान सिद्दीकी, सतीशकुमार के साथ सभासद- सतीश चंद्र, राजीव यादव, बिल्लू यादव, मो फ़ारूख, दिलीप कुमार, कमल प्रकाश, के अलावा कई सभासद पतियों ने विचार रखे। अलावा पालिका के टी एस अरविंद शर्मा, बाबू नवनीत कुमार, शिवांग यादव, सकी त्रिपाठी, सूरज शंखवार, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र, सफ़ाई नायक रामसिया, आदि भी मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____