जसवन्तनगर के राम जी पराशर का समर गेम्स में हुआ भारतीय टीम में चयन
*बौद्धिक रूप से अक्षम राम जी दिखायेंगे, 'समर गेम्स वाची' में जौहर
Madhav SandeshSeptember 23, 2024
फोटो:- चयनित रामजी(ब्लेक टी शर्ट) अपने प्रशिक्षक वेद प्रकाश के साथ :-
जसवंतनगर(इटावा)।नगर के रेलमंडी निवासी उमेश बाबू के बौद्धिक रूप से अक्षम पुत्र रामजी परासर का स्पेशल ओलम्पिक भारत, वर्ल्ड “समर गेम्स वॉची” के भारतीय टीम में चयन हुआ है।
भारत मे ही प्रस्तावित इस गेम में प्रतिभाग के लिए राम जी पराशर आगामी 24 सितम्बर को भारतीय टीम के शिविर हेतु ग्वालियर मध्यप्रदेश जाएंगे। उनके साथ कोच के रूप में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक कम्पोजिट विद्यालय विक्रमपुर बढ़पुरा वेदप्रकाश भी रवाना होंगे।
जनपद इटावा के विशेष शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद जसवंतनगर के प्रयास से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई स्पेशल ओलंपियन ने गोल्ड मेडल व अन्य मेडल प्राप्त किये है। अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सत्यनारायणखिलाड़ियों के प्रशिक्षण में पूरी क्षमता से प्रयत्नशील रहे है।
हैंडबाल का नेशनल चैम्पियनशिप 26 से 28 अगस्त तक आगरा में आयोजित हुआ था, जिसमे जनपद के दो खिलाड़ियों दीपक एवं अनिल को राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित किया गया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा ने ऐसे खिलाड़ियों को तराशने के लिए सत्यनारायण को जमकर प्रोत्साहित किया है। फलस्वरूप प्रतिदिन स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में ऐसे बच्चों को प्रशिक्षित करते है।
इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर ग्रीस चंद्र और ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को बधाई दी है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshSeptember 23, 2024