नव साक्षरता मिशन के तहत 20  केंद्रों पर परीक्षा, 370 परीक्षा में बैठे

    *ए बी एस ए ग्रीस कुमार ने किया केंद्रों का निरीक्षण

फोटो :- एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते लोग
जसवंतनगर(इटावा)राज्य साक्षरता प्राधिकरण  के निर्देश पर रविवार  को ब्लाक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर में 20 केन्द्रो पर 370 के लगभग प्रौढ़ों द्वारा  उल्लास नव भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत परीक्षा दी गई।                  प्रथम मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक परीक्षा के बारे  ब्लाक के सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी  गिरीश कुमार  ने बताया  कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीसी सामुदायिक शिक्षा  मनोज धाकरे  द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराई गई ।

    खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में प्रौढ़ शिक्षा और आजीवन सीखने की सिफारिश की गई है। इसी के मद्देनजर यह परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वयस्कों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है।
     इस परीक्षा में पढ़ना लिखना और संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। साथ  ही ऐसे वयस्क, जो इसमें दक्ष है, परन्तु उन पर किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं है, वह यह परीक्षा देकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकतै है।
     परीक्षा  दौरान जिला प्रशासन द्वारा जसवन्तनगर के विविध परीक्षा स्थलों पर पहुंच कर परीक्षा की स्थितिका जायजा लिया गया।
     इसी क्रम में कम्पोजीट विद्यालय मुहब्बतपुर का  जिला सामुदायिक शिक्षा समन्वयक  मनोज कुमार सिंह  ने निरीक्षण किया। वहां पूर्ण मानक के अनुरुप परीक्षा आयोजित होती हुई मिली।
     परीक्षा के दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ प्रधानाध्यापक अमिता चौहान  अध्यापक राजवीर सिंह, संकुल प्रभारी राघवेन्द्र सिंह  उपस्थित थे।
     ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया कि इस परीक्षा हेतु ब्लाक में कुल 20 केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें 370 प्रौढ़ों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा के कार्यक्रम को सफल करने में ब्लाक नोडल कार्डिनेटर रवि कुमार एवं सुबोध कुमार  का विशेष योगदान रहा।
     *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button