श्रेयांश ने टेबल टेनिस में “ब्रॉन्ज” जीतकर  डीपीएस का नाम किया गौरवान्वित

*सीबीएसई कलस्टर फोर  टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मिली सफलता

  फोटो :- प्रिंसिपल और कोच के साथ पदक विजेता श्रेयांस
_______________
इटावा,20 सितंबर । गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल, फर्रुखाबाद में दिनांक 14,15 सितंबर को आयोजित हुई “सीबीएसई  कलस्टर फोर
टेबल टेनिस प्रतियोगिता2024-25 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के क्लास 12 के छात्र श्रेयांश पाल ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने स्कूल  का नाम गौरवान्वित किया है।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में  से कानपुर, उन्नाव, हरदोई,
लखनऊ, झांसी आदि के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
जनपद फर्रुखाबाद के गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल में यह अंतर्जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
 डीपीएस इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह ने जानकारी दी है  कि हमारे डीपीएस इटावा  के कई छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में लगातार अपने शानदार खेल प्रदर्शन से गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके है और यह सिलसिला  अभी लगातार जारी है। प्रतियोगिताओं में विजयी हुए ये छात्र छात्राएं अब आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करेंगे।विजेता  छात्र श्रेयांश पाल का समस्त डीपीएस परिवार ने मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर विद्यालय में भव्य स्वागत किया।
    दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेयरमैन एवम पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,प्रिंसिपल भावना सिंह ने अपने स्कूल के छात्र श्रेयांश पाल सहित विद्यालय के खेल कोच रेहान अजीज को भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अपने विद्यालय और जनपद को पदक दिलाकर डीपीएस परिवार का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई दी है।
___
 *वेदव्रत गुप्ता
____________

Related Articles

Back to top button