______
जसवंतनगर(इटावा)। शिक्षा क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान और प्रदेश स्तर की मेरिट में नाम गौरवान्वित करने वाले चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने खेल जगत में भी अपनी प्रतिभाओं को ऊंचा करते कालेज का परचम फहराया है।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने बताया है कि उनके कालेज की क्लास 12 वीं की छात्रा कुमारी पूजा पुत्री मनोज का चयन नेशनल टीम के लिए हुआ है।
उसने हाल ही में इंटर स्टेट प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर की इस छात्रा पूजा को नेशनल लेवल कबड्डी टीम के लिए उसके उच्च स्तरीय खेल के कारण चयनित किया गया है। नेशनल टीम में खेलने वाली वह जसवंत नगर की पहले छात्रा होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके कालेज के कक्षा 12 के ही छात्र हर्ष पुत्र महेंद्र सिंह ने हॉकी प्रतियोगिता में कर्नाटक की तरफ से नेशनल लेवल पर खेलते हुए और जम्मू एंड कश्मीर स्पोर्ट काउंसलिंग टूर्नामेंट में जम्मू एंड कश्मीर पुलिस को 1/ 10 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया है, जो अत्यंत ही गौरव पूर्ण उपलब्धि हमारे कालेज के लिए है।
पूजा और हर्ष का चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव जी ने पुष्प हार पहनाकर और मैडल डालकर और शील्डे प्रदान कर सम्मानित किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर मोंटी यादव ने विद्यालय के स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत दोनों खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है। सफल हुए दोनो प्रतियोगियों को इसी तरह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया। निरंतर सफलताओं को छूने के लिए अग्रसर बने रहने की शुभकामनाएं भी साथ साथ दी। प्रधानाचार्य विशुन दयाल , गौरव भदौरिया , गीता यादव, संदीप पाण्डेय समेत अन्य शिक्षक भी इस मौके पर मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____