चरण सिंह पीजी कॉलेज में एनएसएस ने शुरू किया”स्वक्षता ही सेवा अभियान

   *प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र शर्मा और डॉ फतेहबहादुर ने किया उद्घाटन    *सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलेंगे     *पृथ्वी जीने लायक बनाए: डॉ नीरज

 फोटो :- चौधरी चरण सिंह कालेज में सफाई अभियान चलता, नेतृत्व करते डॉक्टर नीरज यादव
______
___________
जसवंतनगर(इटावा)। चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, हेंवरा  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितंबर से “स्वक्षता ही सेवा 2024” का शुभारंभ किया गया है।
     भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम स्वक्षता ही सेवा 2024 का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा , उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव , मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो अरविंद यादव के द्वारा किया गया ।
   उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन और कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित यह अभियान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के निर्देशन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा ।
     इस अभियान की थीम “स्वभाव में स्वच्छता – संस्कार में स्वच्छता” रहेगी और इसी आधार पर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी छात्र छात्राएं विभिन्न स्वक्षता अभियान चलाकर आम जनमानस को स्वक्षता के मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित करेंगे।
              इस अवधि में छात्र छात्राएं महाविद्यालय परिसर , अधिग्रहित ग्राम , बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन, अस्पताल , स्टेडियम परिसर , पार्क , जैसे सार्वजनिक स्थलों पर स्वक्षता अभियान चलाएंगे । इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक , पॉलिथीन , प्लास्टिक पाउच , इत्यादि प्लास्टिक मेटेरियल को एकत्रित करके उसका निस्तारण करेंगे और करवाएंगे । साथ ही साथ लोगो से उनका निवेदन है कि वह अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करें । जूट और कपड़े इत्यादि के थैलों का ही उपयोग करें । पर्यावरण को बचाने में हमारा सहयोग करें । लोग अपनी अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी रक्षा करें ।
   डॉ नीरज कुमार ने समाज के सभी प्रबुद्घजनो से इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया है । इस अभियान से जुड़ने के लिए आप ‘ माय भारत ‘ पोर्टल पर लॉगिन करके इवेंट्स में प्रतिभाग करके इस पुनीत कार्य के सहयोगी बने और पृथ्वी को  जीवन जीने लायक  बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग औरअपनी आहुति अवश्य दें।
_____
 फोटो :- चौधरी चरण सिंह कालेज में सफाई अभियान चलता, नेतृत्व करते डॉक्टर नीरज यादव
______

Related Articles

Back to top button