भारी बारिश से दो शीतग्रहों की बाउंड्रीवाल धाराशाही, लाखों की क्षति
फोटो :- प्रतीक शीतगृह की गिरी बाउंड्री वॉल
______
जसवंतनगर(इटावा)। भारी वर्षा का असर जसवंतनगर इलाके में लोगों के नुकसान का पैगाम बना है।
यहां क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज स्थापित है। भारी वर्षा से अनेक स्कूलों की बाउंड्री वॉल धाराशाही होने की खबरे तो आती ही हैं । क्षेत्र के दो शीत ग्रहों को भी भारी नुकसान हुआ है।
इनमे हाईवे पर स्थित प्रतीक शीतग्रह प्राइवेट लिमिटेड, जो जलपोखरा , फुलरई , पोस्ट धरवार , जसवंतनगर में स्थित है उसमे मूसलाधार वर्षा के दौरान चौपर्दी दीवार गिर गई इससे पहले पिछली 11 सितंबर को भी बारिश में दीवार डह गई थी, अब बुधवार को और भी बाउंड्रीवाल धाराशाही हो गई।
इसी प्रकार बगल में बने राहुल शीतग्रह प्राइवेट लिमिटेड में भी बारिश से सुबह साढ़े नौ बजे चाहर दीवारी गिर गई । हालांकि दोनो कोल्ड स्टोरों में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई, फिर भी मालिक का लाखों का निशान है। प्रशासन से नुकसान के जाएजी की मांग की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता
____