______
जसवंतनगर (इटावा) । बिहारीपुरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ किसान ने फांसी पर लटककर जान दे दी।उसने अपने खेतों में रखी झोपड़ी में फांसी की घटना को अंजाम दिया।
जगदीश राजपूत(52 वर्ष) द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना पर थाना जसवंतनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्यवाही कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी ऊषा देवी व पांच बेटियां और एक वर्षीय एक बेटे को छोड़ गया हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अन्य बेटियां किरण 16 वर्ष, रोशनी 14 वर्ष, प्रिया 12 वर्ष तथा रूपा 8 वर्ष की है। बताया गया है कि उसने किसी बात को लेकर नाराजगी पर फांसी की घटना को अंजाम दिया।
फोटो :- फाइल फोटो मृतक
_____