राम- लक्ष्मण आदि पात्रों के श्रंगार स्थल “नृसिंह मंदिर” की बाउंड्री वॉल धाराशाही
*भारी बरसात का असर

नरसिंह मंदिर नगर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। यह भगवान राम, लक्ष्मण, सीता आदि पात्रों के रामलीला के दौरान सजावट के स्थान के रूप में प्रयोग होता है और इसका इतिहास दर्जनों वर्ष पुराना है।