दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा को मिला प्रतिष्ठित “प्रोग्रेसिव रीडिंग स्कूल अवार्ड”

 फोटो :- दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह को नई दिल्ली में अवार्ड से सम्मानित किया जाता हुआ
______
इटावा,9 सितंबर। अपनी स्थापना के समय से ही नित नए शैक्षिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले “दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा” ने इस बार राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त “प्रोग्रेसिव रीडिंग स्कूल- अवार्ड”अपने नाम हासिल किया है।
       यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड “इंडिया हैबिटेट सेंटर” के स्टेन ऑडिटोरियम नई दिल्ली में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह को तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य प्रदान किया गया।  ‘प्राइमरी प्लस फाउंडेशन’ ने अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए यह भव्य शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल एजुकेशन एंड लिट्रेसी भारत सरकार के सेक्रेटरी संजय कुमार, सीबीएसई के सेक्रेटरी हिमांशु कुमार (आईएएस),  एग्जाम कंट्रोलर सीबीएसई डॉ संयम भारद्वाज, डायरेक्टर नेशनल बुक ट्रस्ट युवराज मलिक आदि हस्तियां मौजूद थीं।
   सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के देश भर से जुड़े सैकड़ों प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रिंसिपल को उनके स्कूल को “बेस्ट कांप्रीहेंसिव एकेडमिक परफॉर्मेंस” के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
   अन्य मौजूद गणमान्य  हस्तियों में डॉ दीपक वोहरा एंबेसडर, डॉ दीपक नरवल, इकोनॉमिक सीनेटर (यूके, ब्रुसेल्स), पद्मभूषण, पद्मश्री
डॉ श्यामा चोना ,प्रेसिडेंट तमन्ना फाउंडेशन, प्रीतोष शर्मा, कोफाउंडर डायरेक्टर बड़ा बिजनेस, डॉ मुर्थी देवराभोतला, ग्लोबल चेयरमैन द डिप्लोमेटिक क्लब आदि शामिल रहे।
   दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की इस उपलब्धि के लिए संस्था के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवं वायस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने प्रिंसिपल भावना सिंह एवं समस्त शैक्षिक स्टाफ को बधाई दी है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button