फोटो :- प्रथम राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण करते शिक्षक गण
जसवंतनगर(इटावा)। दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर ,बिलइया मठ जसवन्तनगर में शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमित यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर पर विस्तृत प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने गीत व कविताएं प्रस्तुत कीं और प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों को अंग वस्त्र व राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान मुलायम सिंह , रिंकी यादव, सोनाली यादव, मांशू यादव आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
____
*वेदव्रत गुप्ता