भव्यता के साथ संपन्न हुआ जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उ0प्र0 संस्था का छठवां वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह
JWF यूट्यूब न्यूज़ चैनल का भी विमोचन कर डिजिटल युग इस आधुनिक युग में भी इलेक्ट्रानिक मीडिया की भांति पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में नई शुरुआत
माधव संदेश संवाददाता
फतेहपुर। सेवा परमो धर्म: के तर्ज पर समाज हित में निरंतर तत्परता के साथ कार्य कर रही संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 के समस्त पदाधिकारी गण समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में संस्था ने अपने 6 वर्ष समाज में पूर्ण कर अपना वार्षिक उत्सव जनपद फतेहपुर के राधा नगर में स्थित तेज एस्टेट्स मैरिज लॉन में भव्यता पूर्ण तरीके से मनाया, साथ ही साथ समाज में सक्रियता से कार्य कर रहे जिम्मेदार सम्मानित नागरिकों को भी संस्था के बैनर तले सम्मान पत्र से सम्मानित करने का कार्य किया। संस्था संस्थापक/अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने बताया कि जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 समाजसेवी संस्था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
समाज के सक्रीय प्रहरियों को सम्मानित करने का कार्य किया है क्योंकि समाज में कार्य कर रहे जिम्मेदारों को यदि कोई उनके कार्य हेतु सम्मानित करता है तो उनमें पहले से अत्यधिक और ऊर्जा उत्पन्न होती है समाज में कार्य करने की और वह और तत्परता के साथ मेहनत कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने में अग्रिम भूमिका निभाने में अग्रसर रहते हैं, संस्था द्वारा सम्मान की इस घड़ी में समाज के सक्रीय प्रहरी समाजसेवी अशोक तपस्वी,राधेश्याम हरायण,शिव प्रसाद, धर्मेंद्र सविता, विजय मौर्य, गुरमीत सिंह बग्गा,आचार्य राम नारायण,जे0पी0 सिंह,कीर्ति कुमार पाल, घनश्याम,शशि राज सेन, विनेश मौर्य,रूपम मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, चौहान गोलू पुरवार, विद्याभूषण पूर्व सैनिक, वीरेंद्र सिंह चौहान इत्यादि समाज के सजक प्रहरियों को सम्मानित कर संस्था परिवार गौरव महसूस कर रहा है। आपको बताते चलें कि श्री सविता पत्रकारिता क्षेत्र से भी ताल्लुक रखते हैं और साथ ही साथ सक्रीय पत्रकारिता के जरिए भी निरंतर समाज में सजक प्रहरी की भूमिका निभाते हुए कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान श्री सविता ने जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 के तत्वाधान में संचालितJWF यूट्यूब न्यूज़ चैनल का भी विमोचन कर डिजिटल युग इस आधुनिक युग में भी इलेक्ट्रानिक मीडिया की भांति हर शोषित, वंचित, पीड़ित व्यक्ति की मदद करने में नई शुरुआत की और कहा कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हम समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद गार साबित होगें।
कार्यक्रम में सम्मिलित संस्था संरक्षक राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष जितेंद्र सविता, उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य,महासचिव सौरभ गुप्ता,सचिव बृजेश कुमार गुप्ता, उप सचिव सूरज कुमार पासवान, वरिष्ठ सलाहकार रजोल सेन, प्रभारी राम दत्त द्विवेदी, विधिक सलाहकार मुकेश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष हिमांशु , गोविन्द कुमार सदस्य शुभम गुप्ता, बलराम सिंह, क्रांति मौर्य शैलेंद्र मौर्या ., अभिनेश मौर्या…. आदि गण मान्य लोग शामिल रहें।