सैफई में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 10 बेसिक शिक्षकों का हुआ अभिनंदन

*एबीएसए  नबाब सिंह ने दिए प्रमाणपत्र

      फोटो:-खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाता हुआ
______
सैफई/जसवंतनगर ( इटावा )।  सैफई के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा  गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर 10 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समय समय पर बेसिक स्कूलों के किए गए भौतिक निरीक्षण के आधार पर शिक्षक दिवस के मौके पर दिया गया।
     सम्मानित होने वालों में प्रमुख शिक्षको में योगेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामेत ,नसीब खान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, कुमारी दिव्या इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ओडमपुर ,नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भिडरुआ ,अनुपमा सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कांटिहार ,अभिषेक सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला किशोरी, रूपम सक्सेना सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कछपुरा, जयंती कुमारी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भुजपुरा ,सुनील हजेला इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बनामई शामिल रहे।
     खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें गर्व है कि सफाई क्षेत्र में बेसिक शिक्षा का स्तर ऊंचा करने में सभी शिक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
 इस  मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नबाव वर्मा का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर शिव मोहन सिंह, श्रीमती ममता वर्मा, पूनम चौहान किशन चंद्र ,नसीब खान, हरगोविंद सिंह, देवेश कुमार आदि शिक्षकों ने किया।
      *सुघर सिंह/वेदव्रत

Related Articles

Back to top button